Begin typing your search...

जरा संभल कर चार्जिंग पर लगाएं मोबाइल! धू-धू करके निकला फोन से धुआं और जलकर खाक हुआ पूरा घर

Rajasthan Mobile Blast: राजस्थान के राजसमंद जिले में फोन की बैटरी फटने से बड़ा हादसा हो गया. .यहां पर एक महिला अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर खेत में फसलों को पानी देने चली गई थी, जब वापस आई तो देखा पूरा घर जलकर खाक हो गया. ज्यादा देर तक फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था, जिससे बैटरी का टेंपरेचर बढ़ने लगा और गर्म होकर बैटरी फट गई. इसके बाद पूरे घर में आग फैल गई और बड़ा हादसा हो गया.

जरा संभल कर चार्जिंग पर लगाएं मोबाइल! धू-धू करके निकला फोन से धुआं और जलकर खाक हुआ पूरा घर
X
( Image Source:  META AI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Nov 2025 11:31 AM IST

Rajasthan Mobile Blast: गर्मियों में थोड़ी देर में फोन का इस्तेमाल करने से वह हीट करने लगता है. 5 मिनट में फोन पर बात करो तो पूरा कान पसीने से भीग जाता है. इस दौरान चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर छोड़ना भी कई बार खतरे से खाली नहीं होता और फट जाता है. अब राजस्थान के राजसमंद जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है.

माली खेड़ा गांव में एक बुजुर्ग महिला ने अपना फोन चार्जिंग पर लगा रखा था. अचानक वह गर्म होकर फट गया और पूरे घर में धुआं-धुआं हो गया. इससे रसोई घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया और उसका घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

कैसे हुआ हादसा?

महिला अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर खेत में काम करने चली गई थी. जब वह फसलों को पानी देकर वापस आई तो सब कुछ खत्म हो चुका था. हादसा कारण भीषण गर्मी बताया है. ज्यादा देर तक फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था, जिससे बैटरी का टेंपरेचर बढ़ने लगा और गर्म होकर बैटरी फट गई. इसके बाद पूरे घर में आग फैल गई और बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था.

क्या बोली महिला?

घर जलने से महिला का पूरा घर जल गया, जिसमें उसका कीमती सामान, कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी शामिल थे. हादसे के बाद वह बुरी तरह हो रही है. बाद में उसने बताया कि मोबाइल के पास ही कपड़ों की एक गांठ रखी थी, जिसने सबसे पहले आग पकड़ ली. आग धीरे-धीरे फैलती गई और पास में रखा घरेलू गैस सिलेंडर गर्म हो गया. गर्मी के कारण सिलेंडर में तेज धमाका हुआ, जिससे कच्चे मकान की दीवारें, फर्नीचर और घर का सारा सामान बुरी तरह जल गया.

सड़क हादसे में 2 की मौत

बाड़मेर जिले में नेशनल हाईवे-68 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. एक स्कॉर्पियों गाड़ी के सामने अचानक मवेशी आ गई और गाड़ी नियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में एक सरकारी टीचर और उनका दोस्त शामिल था. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख