भगवंत मान का AI अश्लील वीडियो वायरल करने वाला जगमन समरा कौन? कनाडा में बैठे युवक पर मोहाली में FIR दर्ज

पंजाब के सीएम भगवंत मान का AI-generated अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में कनाडा में बैठे जगमन समरा पर मोहाली में FIR दर्ज की गई है. समरा पर मानहानि और IT एक्ट के तहत केस बना है. AI द्वारा वीडियो बनाकर पंजाब के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए ये ऐसा किया गया है.जगमन समरा एक एनआरआई (NRI) युवक है, जो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला बताया जाता है लेकिन वर्तमान में कनाडा में रहता है.;

( Image Source:  gallnama- instagram )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 22 Oct 2025 2:30 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कथित AI डीपफेक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. मोहाली स्थित पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कनाडा में रह रहे युवक जगमन समरा के खिलाफ FIR दर्ज की है. वीडियो में कथित रूप से मुख्यमंत्री को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से तैयार किया गया था. साइबर सेल ने इसे मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने और राज्य में अशांति फैलाने की साजिश बताया है.

मोहाली साइबर सेल में दर्ज FIR में कहा गया है कि यह वीडियो 'जानबूझकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की छवि खराब करने और समाज में नफरत फैलाने की नीयत से बनाया गया है. FIR इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी जगमन समरा को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act, 2000) की कई धाराओं के तहत बुक किया है.

इनमें धारा 340(2) (फर्जी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाना), धारा 353(1)(2) (सार्वजनिक शांति भंग करने वाले बयान), धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) और धारा 336(4) (किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए जालसाजी) शामिल हैं. इसके अलावा, IT एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री प्रसारित करना) के तहत भी केस दर्ज हुआ है.

सोशल मीडिया पर 5 करोड़ के इनाम की डींग, अब फंसा समरा

आरोपी जगमन समरा, जो कथित रूप से कनाडा में रहता है, उसने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया था और दावा किया कि यह 'सच्चा वीडियो' है. उसने यहां तक कहा कि 'जो भी यह साबित कर देगा कि यह वीडियो AI से बनाया गया है, उसे मैं ₹5 करोड़ का इनाम दूंगा.'

पुलिस के अनुसार, समरा के सोशल मीडिया अकाउंट से कई बार ऐसे भ्रामक पोस्ट किए गए, जिनमें मुख्यमंत्री पर गलत आरोप लगाए गए. साइबर सेल ने बताया कि समरा के करीब 35 हजार फॉलोअर्स हैं और उसके अकाउंट से अश्लील व भड़काऊ कंटेंट पोस्ट किया गया था.

पुलिस ने शुरू की डिजिटल ट्रैकिंग

मोहाली पुलिस ने बताया कि वह अब आरोपी के IP एड्रेस और लोकेशन ट्रेस कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो अपलोड कहां से हुआ. शुरुआती जांच में पाया गया है कि वीडियो में उपयोग की गई तकनीक एडवांस AI एडिटिंग टूल्स पर आधारित है. “वीडियो न केवल फर्जी है बल्कि समाज में नफरत फैलाने और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की साजिश का हिस्सा है. मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है,”

सरकार और पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

पंजाब पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह इस तरह के फेक वीडियो या डीपफेक कंटेंट को शेयर न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि ऐसे डिजिटल अपराध “लोकतंत्र और समाज दोनों के लिए खतरा” हैं और AI तकनीक के दुरुपयोग पर अब सख्त नजर रखी जा रही है.

जगमन समरा कौन?

जगमन समरा एक एनआरआई (NRI) युवक है, जो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला बताया जाता है लेकिन वर्तमान में कनाडा में रहता है. सोशल मीडिया पर वह पंजाब की राजनीति, खासकर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ अक्सर वीडियो बनाकर साझा करता रहा है. हाल ही में समरा ने AI तकनीक की मदद से भगवंत मान का एक अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया. पंजाब पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं में FIR दर्ज की है. अब उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से संपर्क की तैयारी चल रही है.

Similar News