पंजाब डूब रहा है, राहुल गांधी मलेशिया घूम रहे हैं... AAP ने कसा तंज, BJP बोली- क्लैंडेस्टाइन वेकेशन
AAP और BJP ने राहुल गांधी पर मलेशिया यात्रा को लेकर निशाना साधा है, जबकि पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है और बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. AAP प्रवक्ता अनुराग धांडा ने कहा कि राहुल चुनाव के समय तो वोट मांगने आते हैं लेकिन संकट की घड़ी में गायब हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी उन पर 'गुप्त छुट्टियों' का आरोप लगाया और सवाल उठाए. इसी बीच राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों को दोहराते हुए नया न्यूज़लेटर लॉन्च किया है.;
Rahul Gandhi Malaysia trip controversy amid Punjab floods: पंजाब में बाढ़ से मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर छुट्टी मनाने के आरोप लगे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ने उन पर विदेश में समय बिताने को लेकर निशाना साधा, जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह आरोप असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.
AAP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग धांडा ने X पर लिखा, "अगर पंजाब में चुनाव होते, तो ये शख्स वोट मांगने आ जाता, लेकिन जब पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है तो साहब मलेशिया की सैर कर रहे हैं."
अब तक 46 लोगों की मौत
पंजाब सरकार के मुताबिक, राज्य में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2,000 गांव प्रभावित हुए हैं. राहत कार्य के लिए NDRF और SDRF की टीमें लगातार काम कर रही हैं.
BJP बोली- क्लैंडेस्टाइन वेकेशन
इससे पहले, बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर आरोप लगाया कि वे 'गुपचुप तरीके से लंगकावी (मलेशिया) छुट्टियां मनाने गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “राहुल गांधी एक बार फिर गायब हैं। बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल शायद ज्यादा हो गई, इसलिए छुट्टी पर भाग निकले या फिर यह किसी गुप्त बैठक का हिस्सा है, जिसके बारे में किसी को पता नहीं होना चाहिए? लोग असली मुद्दों से जूझ रहे हैं और कांग्रेस युवराज छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं.”
कांग्रेस का जवाब- वोट चोरी उजागर कर रहे राहुल
कांग्रेस ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष का नेता लगातार 'वोट चोरी' के मुद्दे को उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक न्यूज़लेटर लॉन्च किया, जिसमें ECI और बीजेपी पर चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए. पार्टी ने कहा, "राहुल गांधी का कैंपेन यह दिखा रहा है कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर मतदाताओं का अधिकार छीन रहे हैं."
7 अगस्त को राहुल ने उठाया था फर्जी वोटरों का मामला
गौरतलब है कि 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर एक लाख फर्जी वोटरों का मामला उठाया था. वहीं, बिहार में उनकी ‘वोट अधिकार यात्रा’ को तेजस्वी यादव समेत INDIA गठबंधन के नेताओं का समर्थन मिला. अब सवाल यह है कि राहुल गांधी का विदेश दौरा वास्तव में छुट्टी थी या फिर राजनीतिक-राजनयिक मुलाकात? फिलहाल विपक्ष उनके हर कदम को निशाने पर ले रहा है, जबकि कांग्रेस इसे 'गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने' की साज़िश बता रही है.