मां के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुआ बेटा, मोबाइल पर फोटो को चूमता हुआ आया नजर; यूजर्स बोले- दर्दनाक

एक वायरल वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है, जिसमें विदेश में रह रहा पंजाबी युवक अपनी मां के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के जरिए शामिल होता दिखाई दे रहा है.;

विदेश में फंसा बेटा मोबाइल स्क्रीन पर मां को अंतिम विदाई देता दिखा, वीडियो वायरल

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 Jan 2026 7:20 AM IST

Punjabi Man Attends Mother’s Last Rites via Video Call: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विदेश में रहने वाला एक शख्स अपनी अपनी मां के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के जरिए शामिल होता दिखाई दे रहा है. शख्स पंजाब का रहने वाला है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाबी शख्स की मां का निधन हो जाता है. वह अंतिम संस्कार में शामिल होने घर नहीं पहुंच पाता. इसलिए वह मोबाइल पर वी़डियो कॉल के जरिए मां के अंतिम दर्शन करता है. इस दौरान वह मां को स्क्रीन पर देखकर उन्हें चूमता हुआ नजर आया.

'मां का आखिरी स्पर्श अब डिजिटल मेमोरी बनकर रह गया'

सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर शेयर किए गए इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, विदेश की चकाचौंध में खोया वह बेटा जानता था कि उसकी मां का आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है...लेकिन शायद नहीं जानता था कि एक दिन उसे उस आशीर्वाद को स्क्रीन पर चूमकर विदा कहना पड़ेगा. यह वीडियो प्रवासी हृदय की वह गहरी तड़प है जहां सपनों और कर्तव्य के बीच फंसा इंसान टेक्नोलॉजी की बाहों में रोता है...क्योंकि मां का आखिरी स्पर्श अब डिजिटल मेमोरी बनकर रह गया.

'ज़िंदगी की मजबूरियां कभी-कभी ऐसे ज़ख्म दे जाती हैं जो उम्रभर नहीं भरते'

दूसरे यूजर ने कहा, यह दृश्य बेहद दर्दनाक और दिल को छू लेने वाला है. ज़िंदगी की मजबूरियां कभी-कभी ऐसे ज़ख्म दे जाती हैं जो उम्रभर नहीं भरते, मां से आख़िरी विदाई भी नसीब न होना सबसे बड़ा दुःख है. तीसरे यूजर ने लिखा- यह देखकर दिल भर आया. वहीं, चौथे यूजर का मानना था कि सब काम छोड़कर मां के अंतिम संस्कार में आना चाहिए था.

'अगर मां और बाप से प्यार है तो पैसे के लिए विदेश न जाएं'

पांचवें यूजर ने कहा- बहुत ही दुखद है. छठे यूजर ने लिखा- इसलिए अगर मां और बाप से प्यार है तो पैसे के लिए विदेश न जाएं. सातवें यूजर ने कहा- सच में इससे बुरा क्या ही हो सकता है. समय पर घर न लौट पाने की वजह से वो अपनी मां को आखिरी बार अपने स्क्रीन पर देखकर उन्हें चूमता नजर आ रहा.

 

Similar News