Begin typing your search...

Ajaz Khan की Wife का क्या नाम है? ड्रग्स केस में हो चुकी हैं गिरफ्तार, विदेश से भी जुड़ा कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता Ajaz Khan एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. एक कथित इंटीमेट एमएमएस वीडियो के वायरल होने और दिल्ली की फिटनेस इन्फ्लुएंसर Fit Varsha द्वारा उनके साथ हुई निजी चैट्स लीक किए जाने से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि वीडियो असली है या AI/डीपफेक. इस बीच एजाज की शादीशुदा ज़िंदगी भी चर्चा में आ गई है. लोग उनकी पत्नी के बारे में जानना चाहते हैं...

Ajaz Khan की Wife  का क्या नाम है? ड्रग्स केस में हो चुकी हैं गिरफ्तार, विदेश से भी जुड़ा कनेक्शन
X
( Image Source:  instagram.com/rawwsuraj/imajazkhan )

Ajaz khan wife, Fallon Guliwala controversy: बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसकी दो मुख्य वजह है. पहला- उनके एक कथित एमएमएस (इंटीमेट वीडियो) का वायरल होना, जिसमें वे एक महिला के साथ अंतरंग पलों में दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, और लोग इसकी सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह असली है या एआई-जनरेटेड (डीपफेक). एजाज ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

दूसरा, दिल्ली की एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर Fit Varsha ने उनके साथ हुई कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट्स लीक किए, जिसमें अजाज ने उन्हें दिल्ली में मिलने और 'कुछ साथ करने' का मैसेज भेजा था, साथ ही अपना फोन नंबर शेयर किया. इन्फ्लुएंसर ने इसे 'एक्सपोज' करते हुए वीडियो शेयर किया, जिसके बाद नेटिजन्स ने अजाज के व्यवहार पर सवाल उठाए. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या Ajaz Khan की शादी हुई है? यदि हां, तो उनकी पत्नी का क्या नाम है और क्या दोनों के बीच कोई विवाद भी है? आइए, इन सबके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Ajaz Khan की पत्नी का क्या नाम है?

एजाज खान की पत्नी का नाम Fallon Guliwala (फॉलन गुलीवाला) है. वह एक विदेशी नागरिक हैं. गुलीवाला लगभग 40 साल की हैं (2024-2025 की रिपोर्ट्स के अनुसार). वे विदेशी मूल की हैं. उनका एक बेटा भी है. वह मुंबई में रहती हैं. नवंबर 2024 में ड्रग्स केस में मुंबई कस्टम्स विभाग ने उनके जोगेश्वरी घर पर रेड की थी. वहां से मारिजुआना (लगभग 130 ग्राम) समेत अन्य ड्रग्स बरामद हुए.

Fallon Guliwala को गिरफ्तार किया गया और उन्हें Byculla Jail में रखा गया. एजाज खान ने इसे 'फेक रेड' और 'झूठा केस' बताया और कहा कि उनके परिवार को टारगेट किया जा रहा है. अप्रैल 2025 में लगभग 6 महीने बाद Fallon को बेल मिली और रिहा किया गया.. रिहाई पर एजाज ने इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ने इसे 'नया चैप्टर' बताया. Fallon ने कहा कि बहुत तकलीफ हुई है. परिवार ने मिलकर खुशी मनाई, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे क्रिटिसाइज भी किया.

कई विवादों में फंसे एजाज खान

एजाज खान खुद कई विवादों में रहे हैं. जैसे, उनके शो House Arrest में अश्लील कंटेंट. इसके अलावा, एजाज का दाऊद इब्राहिम से भी कनेक्शन सामने आया था. उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. एक महिला ने तो उन पर रेप का भी आरोप लगाया था.

कौन हैं एजाज खान?

एजाज खान एक भारतीय अभिनेता, टेलीविजन व्यक्तित्व और रियलिटी शो प्रतियोगी हैं. वे मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'रक्त चरित्र' और 'अल्लाह के बंदे' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, साथ ही टीवी धारावाहिकों जैसे 'क्या होगा निम्मो का' और 'राहे तेरा आशीर्वाद' में भी काम किया है. वे बिग बॉस सीजन 7 के प्रतियोगी रह चुके हैं, जहां वे वाइल्ड कार्ड एंट्री थे और अपने मनोरंजक व्यवहार के लिए चर्चित हुए. उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और बाद में अभिनय में आए. वे रेडियो जॉकी, फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर भी हैं.

bollywoodViral Videoवायरल
अगला लेख