पाकिस्तान में फंसी भारतीय महिला सरबजीत कौर का मामला अब मानवता, सुरक्षा और भरोसे पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. वायरल ऑडियो और वीडियो में सरबजीत कौर यह कहती सुनी जा सकती हैं कि वह आज़ाद नहीं हैं और भारत लौटना चाहती हैं. आधिकारिक तौर पर उन्हें लाहौर के एक शेल्टर होम में “सुरक्षित” बताया जा रहा है, लेकिन महीनों से उनका डिपोर्टेशन रुका हुआ है. न तो स्पेशल ट्रैवल परमिट जारी हुआ है और न ही पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से कोई ठोस कार्रवाई हुई है.