कौन है मनजिंदर सिंह लालपुरा? कोर्ट ने लड़की से छेड़छाड़ केस में AAP विधायक को माना दोषी

Manjinder Singh Lalpura: एडिशल सेशन जज तरनतारन प्रेम कुमार ने लड़की से छेड़छाड़ के मामले में मनजिंदर सिंह लालपुरा को दोषी करार दिया है. जब वह वहां पहुंची तो टैक्सी ड्राइवर लालपुरा ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब पीड़िता और उसकी मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी उनके साथ मारपीट करने लगे.;

( Image Source:  @Gagan4344 )

Manjinder Singh Lalpura: पंजाब में आम आदमी पार्टी पर आफत आ गई है. जिससे पार्टी की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है. दरअसल खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में दोषी पाए गए. एडिशल सेशन जज तरनतारन प्रेम कुमार ने इस मामले की सुनवाई की.

जानकारी के अनुसार, विधायक पर अनुसूचित जाति की हरबिंदर कौर के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. इस मामले में अन्य लोगों का भी नाम शामिल है. अदालत अगली सुनवाई 12 सितंबर को कर सकता है. पुलिस ने नेता को हिरासत में ले लिया है.

कौन है मनजिंदर सिंह लालपुरा?

मनजिंदर सिंह लालपुरा पंजाब के खडूर साहिब से AAP विधायक हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रमनजीत सिंह सिकी को 16,491 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बनकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की. इससे पहले 2013 में वे सामाजिक कार्य की पहल के साथ राजनीति में आए और 6 साल तक पार्टी के जिला अध्यक्ष और दो साल तक युवा विंग के राज्य अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली.

उन्होंने भारतीय सेना में पांच साल तक सेवा की और बाद में AAP से जुड़कर नशा विरोधी अभियानों, सड़क-स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं के सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बनाया. 2025 में AAP ने पंजाब में संगठनात्मक बदलाव करते हुए उन्हें मझा जोन के राज्य उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, जो पार्टी में उनकी महत्वाकांक्षी भूमिकाओं को दर्शाता है.

क्या है आरोप?

4 मार्च 2013 में उसमां गांव में रहने वाली हरबिंदर कौर अपने माता-पिता के साथ एक शादी में गई थी. जब वह वहां पहुंची तो टैक्सी ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब पीड़िता और उसकी मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी उनके साथ मारपीट करने लगे. इस घटना के बाद पूरे पंजाब में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए. आप नेता लालपुरा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने का आदेश दिया.

मनजिंदर पर अकाली दल के नेता रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा ने गंभीर आरोप लगाए थे. ब्रह्मपुरा ने आरोप लगाया कि लालपुरा ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में ड्रोनों के जरिए शामिल हैं. उन्होंने एनआईए से मामले की तत्काल जांच कराने की मांग की की थी.

Similar News