Punjab: खरड़ सीट से दिया इस्तीफा, AAP MLA अनमोल गगन मान ने राजनीति को कहा अलविदा, बोलीं...

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए खरड़ से विधायक और पूर्व गायिका अनमोल गगन मान ने विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राजनीति से संन्यास का हवाला देते हुए पार्टी नेतृत्व को इस बारे में पत्र लिखा है. यह इस्तीफा ऐसे समय आया है जब पंजाब में विधानसभा 2027 की तैयारी शुरू हो चुकी है.;

( Image Source:  Nabila Jamal/ @nabilajamal_ )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 19 July 2025 5:23 PM IST

पंजाब की राजनीति में 'नई ऊर्जा' के नाम से उभरी सिंगर अनमोल गगन मान ने शनिवार को अचानक ऐसा कदम उठा लिया कि पंजाब की राजनीति में सुर्खियों में आ गई हैं. आम आदमी पार्टी की स्टार चेहरा मानी जाने वाली अनमोल ने खरड़ से MLA पद से इस्तीफा देते हुए राजनीति से पूरी तरह संन्यास लेने की घोषणा की है.

आम आदमी पार्टी की खरड़ विधानसभा से विधायक अनमोल गगन मान मान ने कहा कि उनका दिल भारी है, लेकिन उन्होंने राजनीति से दूर जाने का फैसला लिया है. मैंने, पार्टी के अध्यक्ष से विधायक पद से अपना इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है.

अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां को अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने कहा, "मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. पार्टी अध्यक्ष से भी विधायक पद से अपना इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की है."

 सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी - मान

अनमोल गगन  मान ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं और उम्मीद जताई कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी." मान ने एक्स पर पंजाबी में एक पोस्ट में कहा कि साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में गायिका से नेता बनीं. मान खरड़ विधानसभा सीट से चुनी गईं हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी रहते हुए वह मंत्री भी बनीं. पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य विभाग को संभालने का मौका भी मिला. हालांकि, पिछले साल भगवंत मान सरकार ने मान सहित चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया था. एक गायिका के रूप में वह 'सूट', 'घंट पर्पस' और 'शेरनी' जैसे गीतों के लिए लोकप्रिय हुईं.

युवाओं के बीच अच्छी है पकड़

राजनीति में आने से पहले अनमोल गगन मान पहले एक लोकप्रिय पंजाबी गायिका थीं. उनका गीत “Royal Jatti” जैसे गानों से युवाओं में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी. साल 2022 में आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा और उन्होंने खरड़ से शानदार जीत दर्ज की.

AAP के लिए बड़ा झटका

AAP के लिए यह इस्तीफा उस वक्त आया है जब पार्टी अगले चुनावों की तैयारी में लगी है और महिलाओं व युवाओं को पार्टी का मजबूत आधार बताया जा रहा है. अनमोल गगन मान जैसी जानी-पहचानी युवा महिला नेता का जाना पार्टी के लिए नुकसान की तरह देखा जा रहा है.

उन्होंने इस्तीफा का कारण व्यक्तिगत बताए हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. क्या उनकी पार्टी से नाराजगी थी? क्या कोई आंतरिक खींचतान थी? या क्या वह फिर से गायकी की दुनिया में लौटने की तैयारी कर रही हैं?

Similar News