RJ महवश Punjan King के इस खिलाड़ी के लिए हुई इमोशनल, Instagram पर लिखा पोस्ट; बोली- 3 फ्रैक्चर के साथ खेला...

IPL Final 2025:महवश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, स्पिनर को टूर्नामेंट के दौरान पसली में फ्रैक्चर हो गया था. फिर उनकी बॉलिंग फिंगर में भी फ्रैक्चर हुआ, इसके बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा. वह लिखती हैं कि वे लड़े, डटे रहे और आखिरी मैच तक खेले.;

( Image Source:  @yuzi_chahal )

Yuzvendra Chahal: हाल ही में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए IPL 2025 का फाइनल खेला. वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से काफी चर्चा में हैं. हैरानी की बात यह है कि क्रिकेटर को 3 फ्रैक्चर थे, उसके बाद भी उन्होंने गेम नहीं छोड़ा और अपनी जिम्मेदारी निभाई.

युजवेंद्र चहल को लेकर RJ महवश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. दोनों के रिश्तों को लेकर भी बातें ही जाती हैं. कई बार उन्हें साथ में स्पॉट किया गया है. अब महवश के इस इमोशनल पोस्ट ने चहल और उनके रिश्तों की अटकलों को और हवा दे दी है.

इंस्टा पर लिखा इमोशनल पोस्ट

महवश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, स्पिनर को टूर्नामेंट के दौरान पसली में फ्रैक्चर हो गया था. फिर उनकी बॉलिंग फिंगर में भी फ्रैक्चर हुआ, इसके बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा. वह लिखती हैं कि वे लड़े, डटे रहे और आखिरी मैच तक खेले. युजवेंद्र चहल के लिए स्पेशल पोस्ट. इस लड़के ने पूरा सीजन 3 फ्रैक्चर के साथ खेला. हम सभी ने उन्हें दर्द में चिल्लाते और रोते हुए देखा है, लेकिन उन्हें कभी हार मानते नहीं देखा.

'आप योद्धा से कम नहीं'

उन्होंने कहा, मेरा मतलब है कि आपमें योद्धा जैसा जज्बा है. टीम आखिरी गेंद तक लड़ती रही. इस साल इस टीम का समर्थक होना सम्मान की बात है. उन्होंने मैच की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. लोगों ने पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

साथ में दिखे चलह और महवश

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने आज तक अपनी रिश्तें के सार्वजनिक नहीं किया है. न कोई कमेंट किया, लेकिन उनकी मुलाकात और फोटो सब बयां कर देते हैं. वह धनश्री वर्मा से सेपरेट होने के बाद कई बार महवश के साथ नजर आए. दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते स्पॉट हो जाते हैं.

IPL का फाइनल

आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने PBKS को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता. दोनों टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.

Similar News