पार्टी निलंबित करना या निकालना चाहती है तो मैं तैयार हूं... AAP के घनौर MLA हरमीत सिंह पठानमाजरा ने ऐसा क्यों कहा?

पंजाब के घनौर विधानसभा क्षेत्र के AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने राज्य सरकार की बाढ़ प्रबंधन नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और जल संसाधन विभाग के प्रमुख कृष्ण कुमार पर अपने क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टांगरी नदी के पानी ने उनके क्षेत्र में एक किलोमीटर तक घुसकर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है. यदि पार्टी उन्हें निलंबित या निकालना चाहती है तो वह तैयार हैं, लेकिन वह अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनकी आवाज़ उठाते रहेंगे.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Sept 2025 8:15 PM IST

Punjab Floods 2025, Ghanaur MLA Harmeet Singh Pathanmajra:  पंजाब के घनौर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने राज्य सरकार की बाढ़ प्रबंधन नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और जल संसाधन विभाग के प्रमुख कृष्ण कुमार पर अपने क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. 

पठानमाजरा के अनुसार, टांगरी नदी के पानी ने उनके क्षेत्र में एक किलोमीटर तक घुसकर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें निलंबित या निकालना चाहती है तो वह तैयार हैं, लेकिन वह अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनकी आवाज़ उठाते रहेंगे.

'विधायकों की आवाज़ों को नजरअंदाज किया जा रहा है'

विधायक ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की बातों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि विधायकों की आवाज़ों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अधिकारियों से अधिक विधायकों की बातों को सुनें, ताकि राज्य की स्थिति में सुधार हो सके.

पठानमाजरा ने यह भी कहा कि यदि वह अपनी जनता की आवाज़ नहीं उठाते तो वह गलत होंगे. उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात भी की, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. 

इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार के भीतर भी बाढ़ प्रबंधन को लेकर असंतोष और असहमति की स्थिति है, जो आने वाले समय में राजनीतिक चर्चाओं का कारण बन सकती है.

Similar News