पिता ने हाथ बांधकर नहर में धकेला, 2 महीने बाद अचानक जिंदा लौट आई बेटी; हर कोई रह गया हैरान
पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार द्वारा मृत मान ली गई 17 वर्षीय लड़की दो महीने बाद अचानक लौट आई. यह वही किशोरी है जिसे उसके पिता ने कथित तौर पर चरित्र पर संदेह करते हुए नहर में धकेल दिया था.;
पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार द्वारा मृत मान ली गई 17 वर्षीय लड़की दो महीने बाद अचानक लौट आई. यह वही किशोरी है जिसे उसके पिता ने कथित तौर पर चरित्र पर संदेह करते हुए नहर में धकेल दिया था. अब यह लड़की मीडिया के सामने आई है और उसने अपने खौफनाक अनुभव को उजागर करते हुए अपने पिता की रिहाई की गुहार लगाई है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
चार बहनों में सबसे बड़ी और स्कूल छोड़ चुकी इस किशोरी के बयान ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. जहां उसके बचने की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं, वहीं पिता को जेल से निकालने की मांग ने मामले में एक नया मोड़ जोड़ दिया है.
पिता ने हाथ बांधकर नहर में धकेला
किशोरी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना 29 सितंबर को उसकी मां और तीन छोटी बहनों के सामने हुई. पिता सुरजीत सिंह उसके चरित्र पर शक करता था. गुस्से में उसने लड़की के हाथ रस्सियों से बांधे और उसे नहर में धकेल दिया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिवार के एक चचेरे भाई की शिकायत पर फिरोजपुर सिटी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वह फिलहाल केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में है.
2 महीने बाद लौट आई बेटी
मीडिया से बात करते हुए किशोरी ने बताया कि नहर में गिरने के बाद तेज बहाव में उसकी बांधने वाली रस्सियां ढीली हो गईं. बहते-बहते उसका सिर पानी से बाहर निकली एक लोहे की छड़ से टकरा गया. उसी छड़ को पकड़कर वह किसी तरह किनारे तक पहुंचने में सफल रही. किनारे पहुंचने के बाद तीन राहगीरों ने उसे देखा और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. उसने लगभग दो महीने तक कहां और कैसे शरण ली, यह बताने से इनकार किया, लेकिन इतना जरूर बताया कि वह बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था.
पिता की रिहाई की गुहार
यह मामला उस समय और भावुक हो गया जब किशोरी ने पिता की रिहाई की मांग की. उसने कहा "मेरी छोटी बहनों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है." उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां ने उसके नशे में धुत पिता को हमले के लिए उकसाया था. इसके साथ ही उसने पुलिस सुरक्षा की मांग भी की और कहा कि उसे अपने रिश्तेदारों पर भरोसा नहीं है.