चंडीगढ़ वालों, 1 नवंबर से झटके के लिए हो जाओ तैयार, बिजली के लिए ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब, जानें कितने बढ़े दाम
अब बिजली बिल में हल्की सी बढ़ोतरी1 नवंबर से चंडीगढ़ के घरों और दुकानों के लिए बिजली थोड़ी महंगी हो जाएगी. चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (CPDL) की याचिका पर जॉइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (JERC) ने अगले पांच वित्तीय वर्षों (2025-26 से 2029-30) के लिए नई बिजली दरें तय कर दी हैं.;
नवंबर की ठंडी सुबह के साथ ही चंडीगढ़ के लोगों को एक झटका महसूस होगा. हर घर में चल रहे पंखे, कूलर और गीजर अब थोड़े महंगे पड़ने वाले हैं. वजह चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (CPDL) की नई दरें, जिन्हें मंज़ूरी मिल चुकी है. अब शहर की बिजली बिल मंहगी हो गई है, जिसके लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी
ये बदलाव अचानक नहीं आया है. CPDL जब से चंडीगढ़ के बिजली विभाग की जिम्मेदारी संभाली है, तब से ही टैरिफ में सुधार को लेकर चर्चा चल रही थी. चलिए जानते हैं कितना महंगा हुआ बिला?
पहली बार निजी कंपनी का टैरिफ आदेश
CPDL ने इस साल फरवरी में चंडीगढ़ के बिजली विभाग की कमान संभाली थी. यह पहली बार है जब निजी कंपनी के रूप में CPDL का टैरिफ तय हुआ है. कंपनी ने 2025-26 के लिए करीब 7.57 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन JERC ने सिर्फ 1 प्रतिशत से भी कम की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है. अगले पांच सालों में औसतन 2 प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी तय की गई है.
लोगों को राहत, कंपनी के लिए चुनौती
JERC ने CPDL पर प्रदर्शन सुधारने और तकनीकी नुकसान घटाने की कड़ी शर्तें लगाई हैं. मतलब, कंपनी को सीमित बढ़ोतरी में ही बिजली आपूर्ति, ग्राहक सुविधा और सिस्टम सुधार पर काम करना होगा. इससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन कंपनी के लिए यह चुनौतीपूर्ण रहेगा.
CPDL ने क्या कहा?
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह हमारा पहला टैरिफ आदेश है और हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारा लक्ष्य बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाना, तकनीकी नुकसान कम करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना है.
घरेलू उपभोक्ताओं की नई दरें
बिजली की श्रेणियां अब पांच स्लैब में बांटी गई हैं. पहले तीन स्लैब थे, अब हर 100 यूनिट का अलग स्लैब बनेगा.
- पहले 100 यूनिट पर 2.80 रुपये प्रति यूनिट.
- 101 से 200 यूनिट पर 3.75 रुपये.
- 201 से 300 यूनिट पर 4.80 रुपये.
- 301 से 400 यूनिट पर 5 रुपये.
- 400 यूनिट से ज्यादा पर 5.40 रुपये प्रति यूनिट.
- एक फेज़ कनेक्शन के लिए दर पहले जैसी 2.75 रुपये प्रति यूनिट ही रहेगी.
गैर-घरेलू और तीन फेज़ कनेक्शन
गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई दरें इस तरह तय हुई हैं –
- 0 से 100 यूनिट तक 4.55 रुपये.
- 101 से 200 यूनिट तक 4.65 रुपये.
- 200 यूनिट से ऊपर 5.55 रुपये प्रति यूनिट.
- वहीं, तीन फेज़ कनेक्शन वालों के लिए दर 6.60 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है.