पंजाब में लगेंगे 2356 एग्रीकल्चर सोलर पंप, CM मान ने तीन कंपनियों को सौंपी जिम्मेदारी
मान सरकार ने राज्य में 2,356 सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे. ये सोलर पंप पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (PEDA) कृषि प्रयोजकों के लिए करेगी. इसकी जानकारी पंजाब के नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है. 3,5,7.5 और 10 एचपी क्षमता वाले सोलर पंपों के लिए नॉर्मल कैटेगिरी के किसानों को 60 फीसदी और अनुसूचित जाति के किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.;
Punjab Government: पंजाब सरकार किसानों के लिए हित के लिए लगातार काम कर रही है. एमएसपी, बिजली की आपूर्ति, जल संबंधी समेत अन्य किसनों की सभी समस्याओं को हल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अहम फैसले लिए हैं. अब प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र को हरित बनाने के लिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है.
मान सरकार ने राज्य में 2,356 सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे. ये सोलर पंप पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (PEDA) कृषि प्रयोजकों के लिए करेगी. इसकी जानकारी पंजाब के नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है.
पंजाब में लगेंगे एग्रीकल्चर सोलर पंप
पंजाब कैबिनेट में मंत्री अमन अरोड़ा ने एग्रीकल्चर सोलर पंप प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में कृषि उपयोग के लिए 2,356 सौर पंपों की स्थापना की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने मैसर्स एवीआई एप्लाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स पीवी पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स हिमालय सोलर प्राइवेट लिमिटेड को काम सौंपा गया है. इन कंपनियों को चार महीने के अंदर इस काम को पूरा करने को कहा गया है. बता दें कि कंपनियों को सलेक्शन पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया है.
किसानों को मिलेगी सब्सिडी
जानकारी के अनुसार 3,5,7.5 और 10 एचपी क्षमता वाले सोलर पंपों के लिए नॉर्मल कैटेगिरी के किसानों को 60 फीसदी और अनुसूचित जाति के किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि डार्क जोन वाले इलाकों में ये पंप उन किसानों के लिए स्थापित किए जाएंगे जिनके बोरवेल पर पहले से ही सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियां, जैसे ड्रिप या स्प्रिंकलर प्रणाली स्थापित हैं. इन सोलर पंपों की स्थापना से अब रात में सिंचाई के लिए खेत में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि ये पंप दिन में काम करते हैं. इससे ईंधन की लागत कम होगी बल्कि कार्बन उत्सर्जन भी 0 फीसदी होगा. जिससे अधिक टिकाऊ खेती को बढ़ावा मिलेगा.
SC छात्रों को मिलेंगे स्कॉलरशिप के पैसे
मान सरकार ने राज्य में एक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना शुरू की. इसके तहत सरकार ने साल 2024-25 के बजट प्रावधानों में से 92 करोड़ रुपये जारी किए हैं. प्रदेश की सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौन ने इसका एलान किया है. सीएम मान ने साल 2024-25 के छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत एससी छात्रों के लिए 2017-18 से 2019-20 तक के 366 करोड़ रुपये बकाया राशि को भी जारी किया है.