Begin typing your search...

पंजाब में घर बैठे होगा Online Verification का काम, CM मान ने बनाया नया प्लान

सीएम मान ने आम लोगों को वेरिफिकेशन से जुड़ी बड़ी राहत दी है. अब लोगों को वेरिफिकेशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है. ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य बन जाएगा.

पंजाब में घर बैठे होगा Online Verification का काम, CM मान ने बनाया नया प्लान
X
( Image Source:  @BhagwantMann, canva )

Punjab Government: पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता के हित में लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की यही कोशिश रहती है कि लोगों को किसी तरह ही परेशानी न हो. अब मान सरकार ने ऑनलाइन कामों में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए नया प्लान बनाया है.

जानकारी के अनुसार सीएम मान ने आम लोगों को वेरिफिकेशन से जुड़ी बड़ी राहत दी है. अब लोगों को वेरिफिकेशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है.

एक क्लिक में होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि अब प्रदेश की जनता अब घर बैठे आसानी से ऑनलाइन वेरिफिकेशन काम को निपटा सकती है. ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य बन जाएगा. इससे ऑफिस जाने की झंझट खत्म होगी और समय-पैसे की भी बचत होगी. यह सेवा 1 जनवरी, 2025 से लागू होगी. जानकारी के अनुसार प्लान के तहत 95 सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा, जो लंबे समय से ऑफलाइन चल रही हैं. राजस्व विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, बिजली विभाग की सेवाएं ऑनलाइन की जाएंगी. जिसके लिए सरकारी की ओर से तैयारी की जा रही है.

WhatsApp से बुक होगी अप्वाइंटमेंट

मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार WhatsApp Chat Bot सेवा शुरू करने जा रही है. जिससे लोग घर से ही ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए अप्लाइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. खास बात यह है कि सारा काम पंजाबी भाषा में होगा. इस सर्विस के लिए ऑनलाइन टोकन भी जारी किया जाएगा. बता दें, आप रेजिडेंट सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, EWS सर्टिफिकेट और डोगरा सर्टिफिकेट का ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवा सकते हैं.

महिलाओं के लिए लगाए जा रहे हेल्थ कैंप

सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब के कई हिस्सों में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य महिलाओं को कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचाना है. इस हेल्थ कैंप में 500 से ज्यादा महिलाओं ने कैंसर की जांच के लिए और लड़कियों को उनके घर के पास ही नौकरी उपलब्ध कराने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. रोजगार से जुड़े कैंप में 209 लड़कियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 134 को 7 कंपनियों ने नौकरी के लिए सेलेक्ट किया है.

अगला लेख