भिखारियों को पैसे देना इस शहर में पड़ सकता है भारी, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
अगर आप एक जनवरी से इस शहर में भिखारियों को भीख देते हुए पकड़े गए तो आपके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. इतना ही नहीं आपको जेल भी हो सकी है. हालांकि ये रोक पहले ही लगा दी गई है. लेकिन अगर आप 1 जनवरी से ऐसा करते हुए पकड़े गए तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.;
कई बार रास्ते पर चलते हुए भिखारी आपसे पैसा मांगने आ जाते होंगे. कुछ लोग दया करके उन्हें पैसे दे भी देते हैं. लेकिन अगर 1 जनवरी से आपने ऐसा किया तो आपको सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. दरअसल केंद्र सरकार ने भोपाल में इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है. जिला प्रशासन ने भीख मांगने पर पहले ही रोक लगा दी है.
इंदौर शहर को भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में देखा जाता है. इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं. साथ ही शहर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए ये अनोखी पहल चलाई जा रही है. इस पहल के तहत कोई भी व्यक्ति 1 जनवरी से भिखारियों को पैसा दोगा उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.
चलाया जाएगा जागुरूकता अभियान
वहीं इसी कड़ी में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से पहले ही इंदौर में भिक्षावृति पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं. इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमारा ये जागरूका अभियान दिसंबर महीने के अंत तक जारी रहेगा. वहीं एक जनवरी के बाद अगर कोई भी व्यक्ति भीख मांगते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी. साथ ही उनके खिलाफ भी जिन्होंने इन्हें अगर पैसे दिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. वहीं प्रशासन ने इंदौर में रहने वाले लोगों से अपील की कि इन्हें पैसे देकर पाप का भागीदार न बनें.
केंद्रीय समाजिक न्याय मंत्रालय की ओर से देश के 10 शहरों को भिक्षुकमुक्त बनाए जाने की पायलेट परियोजना की शुरुआत की थी. जानकारी के लिए बता दें कि इन 10 शहरों में दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदाबाद, इंदौर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और अहमदाबाद शामिल हैं.
पैसे देता था उधार
इस फैसले के पीछे संबंधित अधिकारियों का कहना है कि कई बार ऐसा होता है जब हम रिपोर्ट तैयार करते हैं, तो पाते हैं कई भिखारियों के पास पक्के मकान है. उन्होंने कहा कि कुछ के बच्चे तो बैंक में काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि एक बार एक भिखारी के पास से उन्हें 29 हजार रुपये मिले. एक अन्य भिखारी जो लोगों को पैसे उधार पर देकर उनसे ब्याज लेता था. बताया गया कि राजस्थान से एक ग्रुप इंदौर में बच्चों के साथ भीख मांगने पहुंचा.