कौन है पन्ना की आशा गौड़ जिनके रैप सॉन्ग को लंदन में मिला बेस्ट म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड? पेशे से हैं इंटरनेशनल स्केटिंग खिलाड़ी

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की आशा गौड़ जो पेशे से एक इंटरनेशनल स्केटिंग खिलाड़ी हैं उन्होंने अपने रैप सॉन्ग के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचा दिया है. लंदन में उनके म्यूजिक वीडियो को खास अवॉर्ड भी मिला है.;

Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Who Is Asha Gaur: मध्य प्रदेश के जिले पन्ना के एक गांव जनवार की बेटी आशा गौड़ ने इंटरनेशनल मंच पर भारत का तिरंगा लहराया है. वैसे तो आशा गौड़ पेशे से एक इंटरनेशनल स्केटिंग खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने इस बार ये बड़ा मुकाम खेल में नहीं बल्कि अपने म्यूजिक वीडियो में हासिल किया है. आशा गौड़ ने जीवन संघर्ष पर आधारित एक इंग्लिश रैप सॉन्ग किया था, जिसका नाम 'एम दैट गर्ल' है, ये गाना अब दुनियाभर में धमाल मचा रहा है.

अब लंदन में आयोजित एक अवॉर्ड शो में आशा गौड़ के गाने पर आधारित एक म्यूजिक वीडियो को बेस्ट म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड मिला है. आशा की इस बड़ी उपलब्धि पर उनका जिला पन्ना ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है.


आशा के जीवन पर आधारित है उनका रैप

आशा गौड़ का कहना है कि उन्होंने जो इंग्लिश रैप गाया है वो पूरी तरह से उनके जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जिन चुनौतियां का सामना उन्होंने अपने जीवन में, अपने क्षेत्र में किया है उसको आशा ने शब्दों के जरिए दुनिया के सामने रखा है. आशा के इस रैप का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर इंद्रजीत नट्टोजी और उनकी टीम ने किया है, इसके अलावा म्यूजिक वीडियो को अनुराग गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है.

इसके अलावा आशा ने बताया कि जर्मन की एक समाजसेवी महिला ने 6-7 साल पहले अपनी कहानी को दुनिया तक एक रैप के जरिए पहुंचाने के लिए कहा था, जिसके बाद से आशा इसकी तैयारियों में जुट गई थी. अब अपने रैप के जरिए आशा दुनियाभर में छा गईं हैं.


आशा गौड़ पेशे से है स्केटिंग खिलाड़ी

दरअसल आशा गौड़ पेशे से एक इंटरनेशनल स्केटिंग खिलाड़ी हैं. स्केटिंग में आशा ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई खिताब अपने नाम किए हैं. इसके अलावा आशा ग्रामीण लेवल पर एक स्केटिंग संस्था भी चलाती है, जो ग्रामीण बच्चों को स्केटिंग सीखने में बिना कोई पैसा दिए काफी मदद करती है.

आशा गौड़ ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी इंग्लिश की पढ़ाई की है. उनकी ये प्रेरणादायक कहानी अब लाखों ग्रामीण बेटियों को एक नई ऊर्जा और साहस देगी. 

Similar News