Begin typing your search...

लगातार मिल रहे विस्फोटक: फरीदाबाद के बाद मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में डायनामाइट बरामद, जाहिद के घर हुई छापेमारी

इस मामले में पुलिस ने जाहिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, क्योंकि उसने नियमों को तोड़कर सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया था.

लगातार मिल रहे विस्फोटक: फरीदाबाद के बाद मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में डायनामाइट बरामद, जाहिद के घर हुई छापेमारी
X
( Image Source:  X Handle and AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Nov 2025 10:38 AM

देश अभी दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से बहुत दुखी और चिंता में है. यह धमाका कुछ ही दिन पहले हुआ था और अभी पूरे देश के लोग इस घटना से सदमे में हैं. ठीक इसी ब्लास्ट से कुछ दिन पहले हरियाणा के फरीदाबाद शहर में पुलिस को बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली थी. कुल मिलाकर करीब 2900 किलो से भी ज्यादा विस्फोटक और ज्वलनशील चीजें बरामद की गईं.

यह सामान दो बार में पकड़ा गया था. पहली बार में 300 किलो से कुछ ज्यादा विस्फोटक मिला था, और उसके थोड़ी ही देर बाद दूसरी जगह से 2563 किलो विस्फोटक बरामद हुआ. उसके बाद भी पुलिस को लगातार ऐसी ही खतरनाक चीजें मिलती रहीं. इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से भी एक बहुत गंभीर खबर आई है. वहां पुलिस ने गुलाबरा इलाके में एक निजी मकान पर छापा मारा. वहां से भारी मात्रा में डायनामाइट और दूसरी विस्फोटक सामग्रियां जब्त की गईं.

पूरे मोहल्ले की जान को खतरा था

घर का मालिक 50 साल का जाहिद (पिता का नाम मोहम्मद खान) था, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि जाहिद के पास ब्लास्टिंग (खदानों में पत्थर तोड़ने के लिए) का वैध लाइसेंस तो था, लेकिन नियम बहुत सख्त हैं कि इतना खतरनाक सामान घर में या आबादी वाले इलाके में बिल्कुल नहीं रखा जा सकता. जाहिद ने यही गलती की थी. उसने सारा विस्फोटक अपने घर में छिपाकर रखा था, जिससे पूरे मोहल्ले के लोगों की जान को खतरा था. छापे में पुलिस को जाहिद के घर से ये चीजें मिलींː 202 छोटे डायनामाइट, 2 बड़े डायनामाइट और तारों का एक पूरा बंडल.

लगातार ठिकानों पर छापा

इस मामले में पुलिस ने जाहिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, क्योंकि उसने नियमों को तोड़कर सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया था. वापस फरीदाबाद की बात करें तो वहां भी यही विस्फोटक सामग्री एक कश्मीरी प्रोफेसर डॉ. मुजम्मिल शकील की गिरफ्तारी के बाद मिली थी. पुलिस को शक है कि इन्हीं घटनाओं का कुछ संबंध दिल्ली के लाल किले वाले ब्लास्ट से भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में चौकन्नी हैं और लगातार ऐसे ठिकानों पर छापे मार रही हैं ताकि कोई और बड़ा हादसा न हो सके.

अगला लेख