Weather Update: 14 नवंबर को दिल्ली में हल्के कोहरे का अलर्ट, यूपी में चलेगी सर्द हवाएं; जानें अपने राज्य का हाल
देशभर में ठंड अब गंभीर रूप ले चुकी है, इसलिए सभी को सुबह और रात के समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. यूपी में भी 14 नवंबर से ठंड तेजी से बढ़ेगी, सुबह के वक्त कोहरा और सर्द हवा परेशानी कर सकती है.
देश में ठंड अब तेजी से बढ़ने लगी है और मौसम विभाग ने सात राज्यों के लिए तेज शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि सुबह के वक्त 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने वाली ठंडी हवा उनकी तबीयत पर असर डाल सकती है. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा पूर्वी भारत के राज्यों बिहार, झारखंड और बंगाल में भी शीतलहर का खतरा बना हुआ है. ऐसे में सुबह घर से बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनना बहुत जरूरी है.
देश में ठंड अब तेजी से बढ़ने लगी है और मौसम विभाग ने सात राज्यों के लिए तेज शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि सुबह के वक्त 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने वाली ठंडी हवा उनकी तबीयत पर असर डाल सकती है. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा पूर्वी भारत के राज्यों बिहार, झारखंड और बंगाल में भी शीतलहर का खतरा बना हुआ है. ऐसे में सुबह घर से बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनना बहुत जरूरी है.
दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली में 14 नवंबर को मौसम विभाग ने ठंड और हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह के समय गरमा कपड़े पहनें, खासकर अगर घर से बाहर जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में मौसम
यूपी में भी 14 नवंबर से ठंड तेजी से बढ़ेगी, सुबह के वक्त कोहरा और सर्द हवा परेशानी कर सकती है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में कुछ राहत रह सकती है, लेकिन सुबह-सुबह गर्म कपड़ों में रहना जरूरी है.
उत्तराखंड-हिमाचल का हाल
पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में 14 नवंबर को बर्फबारी की संभावना है. देहरादून और नैनीताल जैसे शहरों में तापमान बड़ी तेजी से गिर सकता है. देहरादून में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, जबकि नैनीताल में अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इन इलाकों में भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
बिहार, झारखंड और बंगाल में
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी ठंड तेज हो गई है और सुबह के समय तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इन राज्यों में भी लोगों को बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने व गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.





