साधु वेश में लूट की गैंग! उज्जैन में शाहरुख की फैमिली से सोना-कैश उड़ाने वाले 7 बदमाश जेल भेजे- VIDEO
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शाहरुख अपनी फैमिली के साथ कार से जा रहे थे, तभी कुछ साधु बनकर खड़े बदमाश उनकी कार के सामने आ गए. आशीर्वाद देने का नाटक करते हुए उन्होंने परिवार से सोना और नकद लूट लिया और फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सातों आरोपियों-राकेश राजपूत, बिरजू नाथ, रूमाल नाथ, राजेश नाथ, अरुण नाथ, मगन नाथ और अलीनाथ-को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मध्य प्रदेश के उज्जैन–इंदौर हाईवे पर मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां नागा साधुओं के वेश में आए लुटेरों ने एक परिवार को निशाना बनाया. सड़क पर कार रोककर हमला करने से लेकर लाखों की लूट तक, यह पूरा मामला सोशल मीडिया और स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा है. पीड़ित परिवार उज्जैन से इंदौर जा रहा था, जब अचानक असली जैसे दिखने वाले ‘साधुओं’ ने उनकी गाड़ी को रोककर लूटपाट शुरू कर दी.
घटना के बाद पीड़ित ने जैसे ही पुलिस से संपर्क किया, पूरी जिले में नाकाबंदी कर दी गई. कुछ ही घंटों में पुलिस ने सातों आरोपियों को पकड़कर सोने की अंगूठियां, नगदी और इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली. पुलिस का कहना है कि यह गैंग इससे पहले भी कई जिलों में इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
कैसे हुई वारदात: 'नागा साधुओं' के वेश में घिरे यात्री
धार्मिक वेशभूषा में लिपटे चार नकाबपोशों ने मंगलवार सुबह 11:30 बजे निम्मनवासा मोड़ के पास 41 वर्षीय मंसूर अली की क्रेटा कार को रोक लिया. पीड़ित के साथ उनकी पत्नी हीना बी और दो बच्चे मौजूद थे. जैसे ही कार रुकी, आरोपियों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया और करीब दो लाख रुपये की सोने की अंगूठियां और 5,000 रुपये नकद छीनकर फरार हो गए. जाते-जाते परिवार को धमकाया- “किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा.”
कुछ ही घंटों में पकड़े गए सातों आरोपी
मामला सामने आते ही पुलिस ने पूरे जिले में सघन चेकिंग शुरू कर दी. शिनाख्त विवरण नारवर पुलिस को भेजा गया, जहां नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध सिल्वर अर्टिगा कार को रोका गया. कुछ ही देर में सभी 7 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वारदात में लूटी गई दो सोने की अंगूठियां, नगदी और कार भी बरामद कर ली है.
पहले भी कर चुके थे ऐसी वारदातें
SP शर्मा के अनुसार, इससे पहले शाजापुर के जैठल इलाके में भी इसी तरह साधु वेश में लूट की शिकायत मिली थी. इसके बाद जिलेभर में सतर्कता बढ़ाई गई. पूछताछ में आरोपी गैंग ने माना कि उन्होंने घाटिया,देवास, शाजापुर में भी इसी तरीके से लूट की वारदातें की हैं.
घटना का वीडियो भी वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साधुओं के वेश में लोग एक कार को रोकते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में समय 10:49 AM दिख रहा है. हालांकि यह साफ नहीं कि वीडियो उज्जैन की इस घटना का है या शाजापुर वाली वारदात का. एक यूज़र ने लिखा-"वह क्यों रुके? इस तरह के अंधविश्वास और डर को खत्म किया जाना चाहिए."
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
पुलिस ने जिन सात लोगों को पकड़ा है, उनके नाम और ठिकाने इस प्रकार हैं-
अलीनाथ (20) – करनाल, हरियाणा
मगन नाथ (19) – नजफगढ़, दिल्ली
अरुण मीणा नाथ (25) – सोनीपत, हरियाणा
राजेश नाथ (41) – नजफगढ़, दिल्ली
रुमाल नाथ (60) – रंगपुरी पहाड़ी नाला कैंप, दिल्ली
बीरजू नाथ (45) – मुखर्जी नगर, दिल्ली
राकेश कुमार राजपूत (45) – साहिबाबाद, दिल्ली
सभी आरोपितों का लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड सामने आया है.





