पति पर हुआ शक, तो पत्नी ने कलीग को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शक का कोई इलाज नहीं. शक के चलते अक्सर लोगों की जिंदगी तबाह हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के रहने वाली महिला के साथ. जहां महिला को अपने पति पर शक था कि उसका अफेयर चल रहा है.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 20 Dec 2024 3:21 PM IST

मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. जहां एक महिला ने केवल शक के चलते हत्या जैसा खौफनाक जुर्म किया. यह मामला जबलपुर का है, जहां पत्नी ने अपने पति के साथ काम करने वाली महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पत्नी को शक था कि उसके पति का अफेयर है.

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को प्रोफेसर कॉलोनी में हत्या को अंजाम देने वाली शिखा मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

इस मामले में एडिशनल सुपरिटेंडेंट पुलिस आनंद कलादगी ने बताया कि पीड़िता अनिका मिश्रा ब्रजेश मिश्रा की कंस्ट्रक्शन  कंपनी में काम करती थी. उन्होंने बताया कि शिखा को शक था कि उसके पति का अनिका के साथ संबंध है. इसके आगे अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बुधवार को अनिका से कॉन्टैक्ट किया और प्रोफेसर कॉलोनी में सोनम रजक के घर पर उससे मुलाकात की.

महिला को उतारा मौत के घाट

इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई और शिखा ने अनिका पर चाकू से हमला कर दिया .इतना ही नहीं, जब सोनम ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि अनिका की मौत हो गई, जबकि सोनम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एएसपी ने बताया कि मौके से फरार हुई आरोपी महिला को गुरुवार को सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

भोपाल का डबल मर्डर केस

भोपाल में एक डबल मर्डर का केस सामने आया है. एक एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की हत्या कर दी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि हत्या के लिए चाकू का इस्तेमाल किया गया था. जहां योगेश मरावी ने अपनी साली के पेट और कमर पर चाकू से 14 बार हमला किया. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्नी विनीता के प्राइवेट पार्ट के पास घाव मिला है.

Similar News