Begin typing your search...

MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में मिला खुफिया कैमरा, महिलाओं के वीडियो होते थे रिकॉर्ड, सेंटर हुआ सील

भोपाल में एक महिला जांच के लिए पैथोलॉजी सेंटर गई थी, वहां पर उन्हें चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने को कहा. तभी महिला ने वहां पर एक कैमरा लगा हुआ देखा. जांच में पता चला कि मोबाइल एमआरआई सेंटर के एक कर्मचारी का था, जो अपने साथियों के साथ मिलकर चेंजिंग रूम में महिलाओं का वीडियो बना रहा था.

MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में मिला खुफिया कैमरा, महिलाओं के वीडियो होते थे रिकॉर्ड, सेंटर हुआ सील
X
( Image Source:  social media )

भोपाल की राजधानी में एक पैथोलॉजी सेंटर के चेंजिंग रूम में महिला के वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना गुरुवार को मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन सेंटर में घटी, जहां एक महिला को जांच से पहले चेंजिंग रूम में गाउन पहनने के लिए भेजा गया था. इस दौरान महिला ने चेंजिंग रूम की फॉल सीलिंग में एक मोबाइल देखा, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही थी. महिला के पति ने मोबाइल पर ध्यान दिया और पाया कि उसमें 27 मिनट की रिकॉर्डिंग थी. इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया और महिला के पति ने तुरंत विरोध जताया. इसके बाद सेंटर के कर्मचारियों से जब पूछताछ की गई, तो उनकी तरफ से बदसलूकी की गई. इस पर पति-पत्नी ने पुलिस की मदद ली और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेंजिंग रूम को सील कर मोबाइल को जब्त कर लिया. मोबाइल में बहुत से अश्लील वीडियो पाए गए हैं. पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.

पूरे मामले का क्या है विवरण?

भोपाल के मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन सेंटर में यह घटना गुरुवार को सामने आई. जहां, जहांगीराबाद इलाके का एक युवक अपनी पत्नी को मेडिकल जांच के लिए सेंटर लेकर गया था. जांच से पहले महिला को चेंजिंग रूम में गाउन पहनने के लिए भेजा गया था. जैसे ही महिला गाउन पहन रही थी, उसने फॉल सीलिंग पर एक कैमरे देखा. महिला ने तुरंत अपने पति को इस बारे में बताया, और पति ने जब फॉल सीलिंग पर ध्यान से देखा तो वहां एक मोबाइल फोन रखा हुआ था, जो रिकॉर्डिंग मोड में था. जब महिला के पति ने मोबाइल को उठाया, तो उसमें 27 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग पाई गई. पति-पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने इस मामले में सेंटर के एक कर्मचारी, विशाल ठाकूर (23), को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, विशाल को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरी पर रखा गया था, जिसकी वजह से मामले में उसकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने विशाल के मोबाइल से कई संदिग्ध वीडियो भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस विशाल से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह वीडियो क्यों बनाए और इसका उद्देश्य क्या था.

कर्मचारी द्वारा बनाई गई वीडियो की जांच जारी

पुलिस ने विशाल के मोबाइल को जब्त कर लिया है, और उसमें कई अश्लील वीडियो पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह वीडियो सेंटर के अन्य महिलाओं के साथ बनाए गए थे. इस मामले की जांच अब भी चल रही है, और पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ करना शुरू कर दिया है.

अगला लेख