गुना में पत्थरबाजी के बाद सब ठीक! जानें क्यों हनुमान जयंती पर भड़की थी हिंसा
गुना शहर के कर्नलगंज इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर हिन्दू समुदाय के लोग शोभायात्रा यात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान दो गुटों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हुई थी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. फिलहाल हालात सामान्य है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.;
Guna Violence: मध्यप्रदेश के गुना में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई. इससे इलाके में हालात बिगड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शनिवार शाम करीब 7.30 बजे पत्थरबाजी की गई. अब इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
स्थानीय प्रशासन ने एक बयान में कहा कि हनुमान जयंती की यात्रा के दौरान पत्थर फेंके जाने की सूचना मिली थी. इससे थोड़ी देर के लिए शांति और व्यवस्था प्रभावित हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और हालात पर काबू पा लिया.
लोगों से की अपील
पत्थरबाजी की घटना के बाद, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में पुलिस बल तैनात है.
कहां हुई घटना?
गुना शहर के कर्नलगंज इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर हिन्दू समुदाय के लोग शोभायात्रा यात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान दो गुटों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हुई थी. यह घटना एक मस्जिद के पास हुई थी. हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया. हिंसा के वक्त फायरिंग, लाठी-डंडों से हमला और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. यह यात्रा घोसी मोहल्ला के मड़िया वाले मंदिर से एक शुरू हुई.
लोगों ने बताया हिंसा का सच
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि शोभायात्रा में 40 से 50 युवक और बच्चे शामिल थे. वह कर्नलगंज मार्ग से हाटरोड रपटे की ओर बढ़ रहे थे. समद चौक पर पहुंचते ही मस्जिद के पास अचानक पथराव शुरू हो गया. वहां पर पहले से भीड़ जमा थी और धार्मिक जुलुस को देखते ही हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद शिवाजी नगर कोल्हूपुरा निवासी ओम प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई.
उन्होंने बताया कि जुलुस हर साल की तरह माता मंदिर से निकाला गया था, जिसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए थे. जब मस्जिद के पास हम पहुंचे, तभी विक्की पठान नाम एक लड़का आया और डीजे बंद कराने के लिए लड़ने लगा. देखते ही देखते अचानक पत्थर बरसने शुरू हो गए. हालांकि यह कोई साजिश थी या नहीं इसकी कोई वजह अभी सामने नहीं आई है.