तो धक्का मारकर उनका भी मोक्ष करा दें... धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर भड़के शंकराचार्य
महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वाले लोग मरे नहीं हैं, बल्कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है. उनके इस बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.;
महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वाले लोग मरे नहीं हैं, बल्कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है. उनके इस बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शंकराचार्य ने तीखे शब्दों में कहा कि यदि धीरेंद्र शास्त्री मोक्ष को इतना सरल मानते हैं, तो क्या वे खुद इसके लिए तैयार हैं? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि वह सहमत हों, तो हम भी उन्हें धक्का देकर मोक्ष दिलाने को तैयार हैं.
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगे कहा कि किसका मोक्ष हुआ और किसका नहीं, यह एक अलग विषय है. लेकिन इस तरह भगदड़ में पैरों तले कुचले जाने, दम घुटने से हुई मौतों को मोक्ष कह देना न केवल असंवेदनशील है बल्कि पीड़ित परिवारों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है. उन्होंने कहा कि जिन मासूम बच्चों, महिलाओं, वृद्धों और अन्य श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई, क्या वे सच में मोक्ष चाहते थे? अगर ऐसा ही है, तो क्या हम भी इसी तरह किसी का मोक्ष कर सकते हैं?
महाकुंभ भगदड़ में गई थी कई लोगों की जान
बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन बुधवार को संगम नोज पर मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इन्हीं मौतों को लेकर बागेश्वर बाबा ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि वे मरे नहीं, बल्कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई है. उनके इस बयान के बाद विवाद तेज हो गया है.
समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने एक इंटरव्यू में धीरेन्द्र शास्त्री पर हमला बोला. राजीव राय ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर बागेश्वर बाबा की ओर से की गई मोक्ष वाली टिप्पणी पर बोलते हुए कहा, ‘इसका मतलब है कि भगवान ने धीरेन्द्र शास्त्री को मोक्ष के लायक भी नहीं समझा. बाबा को चिंतन करना चाहिए. धीरेन्द्र शास्त्री की वायरल वीडियो पर सपा सांसद ने कहा कि भगदड़ में जिन घरों के लोग मारे गए हैं बाबा उनके घर जाकर ये बात बोल कर दिखाएं.
क्या बोले थे धीरेंद्र शास्त्री?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ को निंदनीय बताते हुए दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोग विभिन्न कारणों से जान गंवाते हैं. कुछ दवाओं की कमी से, तो कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते. उन्होंने आगे कहा, 'इस दुनिया में मृत्यु अटल है, एक दिन सभी को जाना है. महाकुंभ में हुई यह घटना बेहद दुखद और विचित्र है, लेकिन यह महाप्रयाग है. यदि कोई गंगा के किनारे प्राण त्यागता है, तो वह मृत्यु नहीं बल्कि मोक्ष प्राप्त करता है.'