Begin typing your search...

...गंगा किनारे जो मरेगा उसे मिलेगा मोक्ष, महाकुंभ भगदड़ पर ये क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री; VIDEO

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो कोई गंगा किनारे मरेगा, वह वास्तव में मरेगा नहीं, बल्कि मोक्ष पाएगा. प्रयागराज में जारी महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की रात भगदड़ मच गई थी.

...गंगा किनारे जो मरेगा उसे मिलेगा मोक्ष, महाकुंभ भगदड़ पर ये क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री; VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 31 Jan 2025 2:59 PM IST

Bageshwar on Mahakumbh Stampede: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो कोई गंगा किनारे मरेगा, वह वास्तव में मरेगा नहीं, बल्कि मोक्ष पाएगा. प्रयागराज में जारी महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की रात भगदड़ मच गई थी. आधी रात को हुई इस घटना में सरकारी बयान के मुताबिक 30 लोगों की मौत हो गई थी.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ को निंदनीय बताते हुए दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोग विभिन्न कारणों से जान गंवाते हैं. कुछ दवाओं की कमी से, तो कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते. उन्होंने आगे कहा, 'इस दुनिया में मृत्यु अटल है, एक दिन सभी को जाना है. महाकुंभ में हुई यह घटना बेहद दुखद और विचित्र है, लेकिन यह महाप्रयाग है. यदि कोई गंगा के किनारे प्राण त्यागता है, तो वह मृत्यु नहीं बल्कि मोक्ष प्राप्त करता है.'

'सारे VIP भगदड़ में क्यों नहीं कूद पड़े'

बागेश्वर बाबा का वीडियो नेहा सिंह राठोर ने शेयर करते हुए लिखा कि, ये बाबा बोल रहा है कि गंगा के किनारे भगदड़ में कुचल कर मारे गये लोगों को मोक्ष मिलेगा. अगर ये मोक्ष पाने का तरीक़ा है तो सारे VIP और ये बाबा भगदड़ में क्यों नहीं कूद पड़े? आवाज़ और चेहरा इसका है, शब्द सरकार के हैं. आप लोग गिद्ध ढूँढ रहे थे न!

बाबा बागेश्वर ने इस बात पर जोर लगाकर कहा कि, यहां मरे नहीं है कोई.हां असमय चले गए हैं तो दुख है, पर जाना सबको है. ये बात तय कोई 20 साल बाद जाएघा कोई 30 साल बात हमें भी जाना है तुम्हें भी जाना है. वो असमय चले गए तो इस बात का दुख है लेकिन उनकी मृत्यु नहीं हुई है. सच कहें तो उनका मोक्ष मिला है.

महाकुंभ 2025
अगला लेख