अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन में देरी से बैंक में मचा गदर, कुर्सियां तोड़ीं, बेकाबू भीड़ के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं की परेशानी और बढ़ गई जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक भी नहीं खुल रहा था. 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे, लेकिन इस दिन अंबेडकर जयंती के कारण बैंक बंद थे. ऐसे में अगले दिन यानी 15 अप्रैल को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया.;
14 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू होने थे. ऐसे में ग्वालियर में अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की खबर फैल गई. मंगलवार का दिन था और लोग सुबह-सुबह पंजाब नैशनल बैंक की नया बाजार शाखा में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहुंचने लगे. धीरे-धीरे, भीड़ बढ़ने लगी, लेकिन जब लोग अंदर पहुंचे तो बैंक मैनेजमेंट ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं की थी.
श्रद्धालु इंतजार करते-करते परेशान हो गए. उनका गुस्सा बढ़ने लगा. फिर लोगों नेबैंक में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. गुस्से में आकर कुछ श्रद्धालुओं ने बैंक में घुसकर कुर्सियां तोड़ डालीं. इस स्थिति को देखकर बैंक के कर्मचारी डर गए और पुलिस को तुरंत सूचना दी.
12 बजे तक नहीं हुए रजिस्ट्रेशन
बैंक खुलने से पहले ही श्रद्धालु अपने मेडिकल रिपोर्ट, पहचान पत्र और फॉर्म लेकर बैंक के बाहर जमा हो गए थे, लेकिन जब दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुई, तो उनका गुस्सा बढ़ने लगा और लोगों ने बैंक के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी और हंगामा करने लगे.
सिर्फ 80 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन
पहले दिन एक हजार से ज्यादा लोग अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक पहुंचे. लोग सुबह से ही इंतजार करने लगे, लेकिन सुबह 11 बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक, केवल 80 लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया. श्रद्धालुओं का कहना था कि बैंक प्रबंधन ने इतनी बड़ी भीड़ को देखकर अलग से काउंटर नहीं खोले.
नहीं खुल रहे थे लिंक
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं की परेशानी और बढ़ गई जब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक भी नहीं खुल रहा था. 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे, लेकिन इस दिन अंबेडकर जयंती के कारण बैंक बंद थे. ऐसे में अगले दिन यानी 15 अप्रैल को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया.
क्यों हुई देरी?
लोग निराश और गुस्से में थे, क्योंकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही थी. बैंक अधिकारियों ने बताया कि सर्वर डाउन हो गया था, जिसके कारण वे रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं कर पाए.