खिलाड़ियों को रखनी चाहिए सावधानी... ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, विपक्ष ने कहा- 'Insensitive'
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ की घटना के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बाहर जाते वक्त प्रशासन को सूचना देनी चाहिए. विपक्ष ने इस बयान को असंवेदनशील बताया और सरकार पर सवाल उठाए. सोशल मीडिया पर लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराज हैं.;
मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. यह मामला सिर्फ कानून-व्यवस्था का नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है. वहीं, इस घटना पर प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने विवाद को और भड़का दिया है.
घटना के दो दिन बाद विजयवर्गीय ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों को घूमने निकलने से पहले स्थानीय प्रशासन को सूचित करना चाहिए. उनके इस बयान को पीड़िताओं पर जिम्मेदारी डालने वाला करार दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं. क्या अपराध रोकना प्रशासन का नहीं बल्कि खिलाड़ियों का काम है?
खिलाड़ियों की सुरक्षा पर मंत्री की टिप्पणी
विजयवर्गीय ने कहा, “भारत में क्रिकेट के लिए जबरदस्त क्रेज है, इसलिए खिलाड़ियों को बाहर निकलते समय सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी देनी चाहिए.” उन्होंने इसे “सीख” बताया कि आगे ऐसी घटनाएं न हों.
पुराने अनुभव का हवाला देकर सफाई
मंत्री ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने इंग्लैंड में भी ऐसा वाकया देखा था जब एक प्रसिद्ध फुटबॉलर के कपड़े फैन्स ने फाड़ दिए थे. उन्होंने कहा, “खिलाड़ी लोकप्रिय होते हैं, इसलिए उन्हें भी सावधान रहना चाहिए.”
विपक्ष ने की कड़ी आलोचना
विपक्षी दलों और महिला संगठनों ने मंत्री के बयान को असंवेदनशील बताया. कांग्रेस ने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई की बजाय मंत्री खिलाड़ियों को दोषी ठहरा रहे हैं. महिला आयोग ने भी सरकार से बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है.
कब हुई थी घटना?
यह घटना गुरुवार सुबह की है जब दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैफे जाने निकलीं. इसी दौरान एक युवक ने बाइक से पीछा कर एक खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और मामले की जांच जारी है.