बिना कर्ज के करवाएंगे बहनों की शादी... क्या कह रहे पन्ना में 50 लाख का हीरा ढूंढने वाले दो लड़के?
पन्ना की हीरा नगरी में किस्मत ऐसी चमकी कि दो साधारण से लड़के रातों-रात चर्चा में आ गए. खेत में काम करते समय उन्हें 50 लाख रुपये का कीमती हीरा मिला और देखते ही देखते उनकी जिंदगी बदलने लगी. मेहनत और उम्मीद पर टिकी उनकी जिंदगी अब नई दिशा पकड़ चुकी है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों ने इस अचानक मिली संपत्ति का इस्तेमाल खुद की ऐशो-आराम के लिए नहीं, बल्कि अपनी बहनों की शादी बिना कर्ज किए करवाने का फैसला लिया है.;
मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले की सूखी ज़मीन, जहां हर दिन छोटे-छोटे औज़ारों के साथ सैकड़ों लोग किस्मत आज़माते हैं. कोई महीनों तक मिट्टी उलटता है, कोई सालों तक उम्मीद नहीं छोड़ता. इसी धरती पर दो लड़के सतीश खटीक और साजिद मोहम्मद पिछले तीन हफ़्तों से चुपचाप पसीना बहा रहे थे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उनकी जेब में पैसे नहीं थे, कंधों पर ज़िम्मेदारियां थीं, और दिल में एक ही ख्वाहिश बहनों की शादी करनी है, और वो भी बिना कर्ज़ लिए. कौन जानता था कि किस्मत उनके सपने पूरे करने के लिए खुद एक चमकता हुआ रास्ता खोदकर उनके सामने रख देगी. अब दोनों लड़कों ने बताया कि वह इन पैसों से क्या करेंगे.
20 दिन बाद हाथ लगा हीरा
सतीश और साजिद ने कृष्णा कल्याणपुर इलाके में 8 मीटर का एक छोटा-सा प्लॉट लीज़ पर लिया था. वे दोनों तगड़े मशीनरी नहीं, बल्कि साधारण हाथ के औज़ारों से मिट्टी को कुरेदते थे. दिन पर दिन खोदाई करते हुए, कई बार उन्हें लगा शायद यहां कुछ नहीं मिलेगा, लेकिन चौथे हफ़्ते की शुरुआत में मिट्टी के अंदर से उभरी एक चमकीली झलक ने उनके हाथों को रोक दिया. वह 15.34 कैरेट का एक दुर्लभ, साफ़-सुथरा हीरा था. पन्ना ज़िले में जहां साल भर में मिलने वाले ज़्यादातर हीरों का वज़न 2 कैरेट से भी कम होता है, वहां इस आकार का हीरा मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं.
50 लाख है हीरे की कीमत
पन्ना डायमंड ऑफिस में जमा करने के बाद अधिकारियों ने बताया कि इस हीरे की कीमत 50 लाख रुपये से भी ज़्यादा हो सकती है. डायमंड ऑफिसर रवि पटेल ने भी इसकी दुर्लभता पर हैरानी जताई. यह उनके लिए एक ऐसा मोड़ था, जिसकी उम्मीद उन्होंने वर्षों की मेहनत में कभी नहीं की थी.
सतीश ने बताया इन पैसों का क्या करेंगे
सतीश ने हीरा मिलने की खुशी पर बताया कि वह इस पैसे से क्या करेंगे. सतीश ने कहा कि अब हम बिना कर्ज़ लिए अपनी बहनों की शादी कर सकते हैं. उनके शब्दों में राहत थी, खुशी थी, और उस संघर्ष का दर्द भी, जो उनके परिवारों ने पीढ़ियों तक झेला था.
पन्ना में किस्मत कैसे चमकती है?
इस साल पन्ना से 60 से ज्यादा हीरे जमा किए जा चुके हैं. कई किसान भी पिछले महीने 5 हीरे खोज चुके हैं, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है. बुंदेलखंड के इस ज़िले में लगभग 12 लाख कैरेट के हीरे होने का अनुमान है. लेकिन इतनी बड़ी खोजें बेहद दुर्लभ हैं और सतीश-साजिद की कहानी उसी दुर्लभ चमक की मिसाल है.