Begin typing your search...

शिप्रा शर्मा निकली शिप्रा बावा! Social में Viral हुई Ex Husband के साथ तस्वीर? तो यूजर्स बोले- गलत अफवाह न...

मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. वायरल हो रहे क्लिप और पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इंद्रेश की दुल्हन शिप्रा शर्मा का असली नाम शिप्रा बावा है और उन्होंने पहले भी दो बार शादी की है. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी ने इन दावों की कोई पुष्टि नहीं की है और यह साफ किया है कि ये सभी बातें फर्जी और भ्रामक हैं.

शिप्रा शर्मा निकली शिप्रा बावा! Social में Viral हुई Ex Husband के साथ तस्वीर? तो यूजर्स बोले- गलत अफवाह न...
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Dec 2025 8:28 PM IST

वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. वायरल हो रहे क्लिप और पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इंद्रेश की दुल्हन शिप्रा शर्मा का असली नाम शिप्रा बावा है और उन्होंने पहले भी दो बार शादी की है. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी ने इन दावों की कोई पुष्टि नहीं की है और यह साफ किया है कि ये सभी बातें फर्जी और भ्रामक हैं. 5 दिसंबर को जयपुर में इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा शर्मा के साथ धूमधाम से शादी की थी. शादी में VIP मेहमानों के लिए चांदी की थाल में भोजन परोसा गया और शादी का यह भव्य आयोजन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया में वायरल हुआ शादी का क्लिप

वायरल वीडियो में शिप्रा शर्मा को दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है. दूल्हा इंद्रेश मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. इसके बाद शिप्रा के ससुराल का भी क्लिप सामने आया, जिसमें वह शादी के बाद रस्में निभाती दिख रही हैं. इस क्लिप के वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. विशेषज्ञों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल हो रहे यह क्लिप एडिटेड और फर्जी है. इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि दुल्हन बनी लड़की शिप्रा शर्मा ही है, लेकिन इसमें कोई भी सत्यता नहीं है. इस तरह की क्लिप का उद्देश्य केवल बदनाम करना और अफवाह फैलाना है.

शादी के असली रंग

असल में इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी जयपुर में बड़े ही धूमधाम से हुई थी. शादी में दोनों परिवार और मित्र शामिल हुए. यह शादी सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हुई, लेकिन उसमें फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक क्लिप्स और पोस्ट लगातार फैलते रहते हैं. उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि किसी भी वीडियो या पोस्ट को सत्यापित किए बिना साझा न करें, खासकर जब यह किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा से जुड़ा हो.

इंद्रेश की पत्नी शिप्रा को लेकर सोशल में क्या चल रहा है?

रावण नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Reddit के अनुसार कथावाचक इंद्रेश जी की पत्नी का असली नाम शिप्रा बावा है , शर्मा नहीं और उनकी पहले ही शादी हो चुकी है. Risky Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कुछ दिन से खबर वायरल है कि कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने जिन शिप्रा शर्मा से लव मैरिज की है उनकी दो लव मैरिज पहले भी हो चुकी हैं और उनका असली नाम भी शिप्रा शर्मा नहीं है। खैर जो भी हो अच्छी फसल को चुंगने वाले मिल ही जाते हैं चाहें उसको पहले भी कोई चुंग चुका हो।. महाराज तो वैसे भी मोहमाया से ऊपर उठ चुके हैं उनको उस सब से लेना देना भी क्या है फालतू में लोग चिंतित है.

Santoshbrother नाम के एक यूजर ने लिखा कि, लोग भी बाबा को बदनाम करने में लगे है. आशीष साहू जौनपुरिया (चौकियां धाम) नाम के एक यूजर ने Grok से पूछा कि, इसका सच क्या जिसका जवाब बताया गया कि, इंद्रेश उपाध्याय ने 5 दिसंबर 2025 को शिप्रा शर्मा से शादी की, जो हरियाणा से हैं और उनके पिता पूर्व DSP हैं. अफवाहें हैं कि उनका असली नाम शिप्रा बावा है और पहले दो शादियां हो चुकी हैं, लेकिन ये रेडिट और सोशल मीडिया पर आधारित हैं. कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं. समाचार स्रोतों में ऐसी कोई जानकारी नहीं. सच्चाई अनिश्चित है.

वायरल
अगला लेख