पिता का निधन, पति ने छोड़ी नौकरी, फिर C-सेक्शन डिलीवरी का दर्द... मैहर की Varsha Patel बनीं DSP, जानें उनके बारे में

Who Is DSP Varsha Patel: मध्य प्रदेश के मैहर जिले की निवासी वर्षा पटेल ने हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2024 परीक्षा में फीमेल केटेगरी में प्रथम रैंक प्राप्त कर डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) का पद हासिल किया. उन्होंने ज्यादातर पढ़ाई खुद से की और केवल 6 महीने इंदौर में कोचिंग ली.;

( Image Source:  @sinhamantu3 )

Who Is DSP Varsha Patel: महिलाएं एक बार ठान लें तो घर के साथ नौकरी भी कर सकती हैं. मेहनत और सच्ची लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. मध्य प्रदेश के मैहर जिले की रहने वाली वर्षा पटेल ने यह कर दिखाया है. उन्होंने एमपी लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा पास कर ली है और डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बन गई हैं.

मैहर ही नहीं पूरे देश में वर्षा पटेल की सफलता की चर्चा हो रही है. वह अपनी 20 दिन की बेटी श्रको गोद में लेकर इंटरव्यू के लिए गईं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और फीमेल केटेगरी में पहला स्थान हासिल किया. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत चर्चा हो रही है.

कौन हैं वर्षा पटेल?

वर्षा पटेल अब एमपी की DSP बन गई हैं. वर्षा ने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की, जबकि इससे पहले के प्रयासों में वे सफल नहीं हो पाई थीं. उन्होंने दमोह से अपनी स्कूल शिक्षा पूरी की और कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए. इसके बाद उन्होंने बीएससी बायो की पढ़ाई पूरी की.

वर्षा ने MPPSC परीक्षाओं की तैयारी में जुट गईं. उन्होंने ज्यादातर पढ़ाई खुद से की और केवल 6 महीने इंदौर में कोचिंग ली. वह बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी हैं और मेहनती हैं. उनकी इसी लगन से आज उन्हें अफसर बना दिया.

हर कदम पर पति-परिवार का साथ

वर्षा की सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके पति संजय पटेल का है. जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर वर्षा को MPPSC की तैयारी के लिए इंदौर भेजा और घर की जिम्मेदारियों को संभाला. उनके ससुरालवालों ने मिलकर वर्षा का सपोर्ट किया. सास के निधन के बाद परिवार ने उनका हौशला बढ़ाया. प्रेग्नेंसी और वर्षा की सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद भी वह मेहनत करती रहीं.

आगे की राह

वर्षा पटेल का कहना है कि डीएसपी बनने की राह आसान नहीं थी. पिता की देहांत से वह टूट गईं थीं, लेकिन मंजिल बाकी थी और रुकना नहीं था. आगे वह डिप्टी कलेक्टर बनान चाहती हैं. उन्होंने नए उम्मीदवारों को सलाह दी कि तैयारी बीच में न छोड़ें और हमेशा धैर्य रखें. क्योंकि कामयाबी के लिए मेहनत और धैर्य दोनों की जरूरत होती है. वह महिलाओं के लिए मेटिवेशन बन गई हैं. आज हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है.

Similar News