Begin typing your search...

विजुअली इंपेयर्ड कोटे से मिली नौकरी, अब चला रहा बाइक, फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल

विजुअली इंपेयर्ड कोटे से मिली नौकरी के बाद मध्य प्रदेश के एक शख्स की ड्राइविंग करते हुए फोटो वायरल हो रही है, जिसके बाद बवाल मच गया है. जहां उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और इस मामले में जांच की मांग की गई.

विजुअली इंपेयर्ड कोटे से मिली नौकरी, अब चला रहा बाइक, फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल
X
( Image Source:  x-sidpvishnu )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 April 2025 11:39 AM IST

मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है, जिसमें सत्यम रजक नाम के एक शख्स को स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन 2022 में विजुअली इंपेयर्ड कोटे के चलते एक्साइज सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिली, लेकिन उनकी एक फोटो ने उनके सेलेक्शन पर सवाल उठा दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर सत्यम की बाइक पर बैठे फोटो वायरल हो रही है.

इस पर उज्जैन जिले के महिदपुर के रहने वाले प्रिंस यादव ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि अगर सत्यम को दिखाई नहीं देता है, तो उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस कैसे मिला. साथ ही, उन्होंने दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर भी बात कही है. जहां उन्होंने अपनी शिकायत में सत्यम की फोटो अटैच की है.

शिकायत में कही ये बातें

प्रिंस यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि वे स्टेट लेवल फैसिलिटी या एम्स में सत्यम की मेडिकल जांच करवाएं और दोषी पाए जाने पर उनकी विकलांगता प्रमाण पत्र और नियुक्ति दोनों को रद्द कर दें. उन्होंने अपने पत्र के आखिर में कहा इससे यह सुनिश्चित होगा कि केवल सही लोग ही इस कोटे का फायदा उठा सके.

2017 में बना था लाइसेंस

इस पर सत्यम ने इंडिया टुडे से बात की. जहां उन्होंने बताया कि उनका लाइसेंस 2017 में बना था, तब वह पूरी तरह से ठीक थे और पुलिस कांस्टेबल के लिए एग्जाम दे रहे थे. इसके बाद साल 2021 में मेरी आंखों में प्रॉब्लम आने लगी. धीरे-धीरे कंडीशन ज्यादा खराब होने लगी और साल 2023 तक डिसेबिलिटी लेवल तक पहुंच गई.

पुरानी हैं फोटो

बाइक चलाने पर सत्यम ने बताया कि साल 2021 में वह कार और बाइक दोनों चलाते थे. मैं अभी भी गाड़ी चला सकता हूं, लेकिन दूसरों की जान को नुकसान न पहुंचे. इस कारण से मैंने अब गाड़ी चलाना छोड़ दिया है. ये फोटोज 2021 से पहले की है. जहां तक ​​जीप की फोटो का सवाल है, तो यह उस समय क्लिक की गई थी, जब मैं जमीन पर खड़ी जीप में बैठा था.

MP news
अगला लेख