Begin typing your search...

जबलपुर में BSP नेता सिकंदर अली पर एक्शन, जानें फेसबुक पोस्ट से क्यों मचा था बवाल?

Jabalpur News: जबलपुर के बीएसपी नेता सिकंदर अली ने हाल ही में फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन मेें एक पोस्ट किया, जिससे बवाल हो रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान लिखा. पोस्ट तेजी से वायरल हो गई. हिंदू संगठन के लोग विरोध करने लगे.

जबलपुर में BSP नेता सिकंदर अली पर एक्शन, जानें फेसबुक पोस्ट से क्यों मचा था बवाल?
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 3 April 2025 11:11 AM

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बहुजन समाज पार्टी के नेता के बयान से बवाल मचा हुआ है. नेता ने पाकिस्तान के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे लोग भड़क उठे हैं. हनुमानताल के सिकंदर अली ने पोस्ट में 'जय पाकिस्तान' लिख दिया. अब यूजर्स कहने लगे हैं कि ये पार्टी पाकिस्तान समर्थक है.

पोस्ट पर बवाल के बाद बात पुलिस तक पहुंची, फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पोस्ट में लिखा, आज माननीय बहन जी के आदेश के अनुसार सदस्यता अभियान जारी हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता ली. ज्यादा से ज्यादा लोगों से पार्टी में शामिल होने की अपील की गई.

कौन हैं सिकंदर अली?

सिकंदर मध्य प्रदेश के जबलपुर से 45 वर्षीय बीएसपी नेता हैं. वह इस क्षेत्र में ऑटो चालक के रूप में काम करते हैं. उन्होंने अपनी 8वीं कक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल से पंचशील स्कूल, जबलपुर से पूरी की.पोस्ट के बाद, पुलिस ने अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 197 के तहत मामला दर्ज किया, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई कार्रवाई से संबंधित है. पुलिस ने कहा, जांच के बाद अली के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या था विवादित पोस्ट?

बसपा नेता ने पोस्ट में लिखा, जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान लिखा. पोस्ट तेजी से वायरल हो गई. हिंदू संगठन के लोग विरोध करने लगे. हिंदू संगठनों ने अली के सिकंदर अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नेता के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.

स्कूल के बाहर पोस्टर पर बवाल

जबलपुर जिले में हाल ही में एक स्कूल में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने तोड़फोड़ की. जिन्होंने आरोप लगाया कि उसके प्रिंसिपल ने 'भगवान राम पर टिप्पणी' वाला एक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया था. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर फाड़े, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और स्कूल की खिड़कियां तोड़ दीं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सएप पोस्ट वायरल होने के बाद कार्यकर्ता कीचड़ से भरे बैग लेकर स्कूल में घुस आए. उन्होंने पुलिस और स्कूल स्टाफ की मौजूदगी के बावजूद संस्थान के परिसर में बैग फेंके. उन्होंने गुस्से में आकर कथित तौर पर स्कूल की दीवारों पर काला रंग भी पोत दिया था.

MP news
अगला लेख