MP Police Bharti 2025: 7500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती शुरू, किसी भी राज्य से करें आवेदन

एमपी पुलिस भर्ती 2025 के तहत 7500 कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार सीधे esb.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. किसी भी राज्य के अभ्यर्थी पात्र हैं. आवेदन की अंतिम तिथि, फीस, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पढें. जल्दी करें, मौका न गंवाएं.;

( Image Source:  SORA ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 15 Sept 2025 11:11 AM IST

मध्य प्रदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. एमपी पुलिस भर्ती 2025 का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है. पुलिस कॉन्स्टेबल बनने का यह सुनहरा अवसर उन सभी उम्मीदवारों के लिए खुला है जो सरकारी सेवा में योगदान देना चाहते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती में किसी भी राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार सीधे esb.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन जैसे चरणों से गुजरना होगा.

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

  • उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास रखी गई है.
  • अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास तय की गई है.
  • आवेदन करने वाले की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • 'Police Constable Recruitment Test-2025' लिंक पर क्लिक करें.
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और प्रोफाइल डिटेल भरें.
  • लॉगिन करके बाकी जानकारी दर्ज करें.
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें.
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

कितना है आवेदन शुल्क?

जनरल और अन्य राज्य के अभ्यर्थी के ₹560, ओबीसी/एससी/एसटी उम्मीदवार को ₹310 रुपये लगेंगे. इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों को ₹60 पोर्टल शुल्क अतिरिक्त जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा.

क्यों है यह मौका खास?

एमपी पुलिस भर्ती न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. 7500 पदों पर भर्ती के कारण चयन की संभावनाएं अधिक हैं. साथ ही पुलिस विभाग में नौकरी न केवल स्थिर करियर प्रदान करती है, बल्कि समाज की सेवा और सुरक्षा का गर्व भी देती है.

Similar News