नशे में धुत्त शख्स ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, 18 बार मारा चाकू, गला भी काटा
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने अपने पड़ोसी पर 18 बार चाकुओं से वार किया और उसे मौत के घाट उताड़ डाला. इस घटना से मौके पर सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, और BNS की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.;
मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के पास दिनदहाड़े 35 वर्षीय शख्स की बेहरमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से ही मौके पर सनसनी फैल गई है. हालांकि पुलिस को इसकी सचना मिली जिसके बाद से ही कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. वहीं मृतक की पहचान 35 वर्षीय विनोद राठौर के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार विनोद रेलवे स्टेशन के पास एक होटल गुरुकृपा होटल में वेटर का काम करता था. इसका घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
आरोपी को किया पुलिस के हवाले
इस घटना पर डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में विनौद राठोड़ सड़क पर चलता हुआ नजर आता है. उसी दौरान प्रमोद साय यादव पीछे से आकर उसे धक्का देकर जमीन पर गिराता है, और कई बार उसपर चाकुओं से वार करना शुरू करता है. इस हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रमोद मौके से फरार होकर अपने घर के पास चला जाता है. लेकिन स्थानिय लोग उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर देते हैं.
क्यों की हत्या?
दोनों के बीच पहले से कोई विवाद नहीं था. लेकिन शुक्रवार को दोनों के बीच बहस हुई जिसपर विनोद ने पहले चाकु से वार किया. इससे गुस्सा होकर प्रमोद ने उसे सड़क पर धक्का दिया. इससे वह नीचे गिरा मौके का फायदा उठा कर उसने विनोद पर चाकुओं से वार किया और उसका गला रेत दिया. लेकिन इसी दौरान आसपास लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई.
गहरे सदमें में है परिवार
इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है. विनोद अपने परिवार में इकलौता बेटा था. घटना की सूचना मिलते ही इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि विनोद की मां रेडीमेट कपड़े की दुकान पर काम करती है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने हिरासत में ये कबूल किया कि घटना के दौरान दोनों नशे में थे. गुस्से में आकर प्रमोद ने चाकू छीन लिया और पीड़ित पर कई वार किए. वहीं इस वारदात में इस्तेमाल किए गए फोल्डिंग चाकू को जब्त कर लिया गया है. वहीं प्रमोद के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.