मध्यप्रदेश : रेप केस में काटी सजा, बाहर निकलते ही फिर किया नाबलिग से बलात्कार

निर्माणधीन मकान यह पूर्व मंत्री बिसाहूलाल साहू का है. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम पंकज कटारे बताया जा रहा है. वहीं उसके गिरफ्तार होने के बाद बड़ा खुलासा हुआ जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 Nov 2025 1:49 PM IST

हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने 8वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग से बलात्कार किया। मामला मध्य प्रदेश के मामला शहडोल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडवनगर इलाके का है. जहां एक नाबलिग स्कूल से साइकिल पर लौट रही थी, वह फ़ोन पर किसी से बात कर रही थी. तभी आरोपी ने उसे वहां पकड़ लिया और जबरन अपने साथ एक निर्माणधीन मकान में चलने को कहा.

जब लड़की ने साथ जाने से इंकार किया तो उसने धमकी दी कि अगर वह उसके साथ नहीं गई तो वह उसके घरवालों को बता देगा कि वह लड़कों से फोन पर बात करती है. डर की वजह से नाबालिग उसके साथ चली गई जहां उसने वारदात को अंजाम दिया, हालांकि चीख पुकार सुनने के बाद आस पास के लोगों जमा हो गए और आरोपी को पुलिस को हवाले कर दिया.

गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

निर्माणधीन मकान यह पूर्व मंत्री बिसाहूलाल साहू का है. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम पंकज कटारे बताया जा रहा है. वहीं उसके गिरफ्तार होने के बाद बड़ा खुलासा हुआ जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. दरअसल आरोपी पंकज कुछ दिन ही पहले बलात्कार आरोप में सजा काटकर बाहर निकला था.

पहले भी काट चुका जेल 

उसने साल 2016 में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद उसे 10 साल की कैद हुई. लेकिन उसे अच्छे आचरण के चलते उसे साल 2026 से पहले ही रिहा कर दिया गया. अब उसने दूसरी बार बलात्कार जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद साबित कर दिया है. यह इस तरह के दोषी कभी जेल से बाहर ही न आए. 

Similar News