जमीनी विवाद बना खूनी खेल, केस हारने के बाद आरोपियों ने पीट-पीटकर की दंपति की हत्या
यह विवाद जमीन को लेकर था. मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिसमें रामकिशन अहिरवार के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया. लेकिन आरोपी कोर्ट के इस आदेश को नहीं मान रहे थे. फैसले के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच विवाद जारी है.;
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के करोला गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जब इस बात की सूचना पुलिस की मिली, तो एसपी और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां अब इस मामले में पूछताछ जारी है. साथ ही, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
यह विवाद जमीन को लेकर था. मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिसमें रामकिशन अहिरवार के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया. लेकिन आरोपी कोर्ट के इस आदेश को नहीं मान रहे थे. फैसले के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच विवाद जारी है.यह विवाद जमीन को लेकर था. मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिसमें रामकिशन अहिरवार के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया. लेकिन आरोपी कोर्ट के इस आदेश को नहीं मान रहे थे. फैसले के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच विवाद जारी है.
नशे में थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में थे, जिन्होंने रामकिश और उसकी पत्नी रामबाई पर लाठी-डंडों से वार किया. इसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी गोवर्धन अहिरवार व बाबूलाल अहिरवार को हिरासत में ले लिया है. कहा जा रहा है कि इस मामले में 6 लोग और शामिल थे, लेकिन बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
जमीन को लेकर किसान को पीटा
यह जमीन विवाद को लेकर पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की शिकायत पर गांव के कुछ लोगों ने एक किसान को जमकर पीटा. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों पर केस फाइल किया है. जब किसान लालाराम अपने बाड़े में कपड़े डाल रहा था. इस दौरान अनिल यादव, विनील यादव, राहुल यादव एवं उनका भतीजा छोटू यादव चारों लोग आए और लालाराम के साथ बदतमीजी करने लगे. इस पर जब वह विरोध करने लगा, तो आरोपियों ने लाठी डंडों से मार पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद चारों लोग मौके से फरार हो गए.