MP में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे 8 लोगों की कैसे हो गई मौत? CM मोहन यादव परिजनों को देंगे 4-4 लाख रुपये

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आठ लोगों की कुएं में उतरने से मौत हो गई. यह हादसा छैगांवमाखन के पास ग्राम कोंडावत में हुआ, जब गणगौर पर्व के दौरान एक पुराने कुएं की सफाई की जा रही थी. सफाई के लिए उतरे एक कर्मचारी को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ. सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का एलान किया.;

( Image Source:  AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 April 2025 10:44 PM IST

Madhya Pradesh Gangaur Festival Tragedy: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर पर्व के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इंदौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छैगांवमाखन के समीप ग्राम कोंडावत में एक कुएं से सफाई कर्मी को बचाने के दौरान हुई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का एलान किया.

दरअसल, गुरुवार दोपहर गणगौर विसर्जन से पहले एक कर्मचारी कुएं की सफाई के लिए उसमें उतरा. अंदर जहरीली गैस के कारण वह बेसुध हो गया और दलदल में फंस गया. उसे बचाने के प्रयास में एक-एक करके सात अन्य लोग भी कुएं में उतरे, लेकिन सभी जहरीली गैस के प्रभाव से दम घुटने के कारण अपनी जान गंवा बैठे.

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम, जिसमें एसडीआरएफ का 15 सदस्यीय दल भी शामिल था, मौके पर पहुंची. रेस्क्यू दल ने रस्सी और जाली की मदद से सभी शवों को कुएं से बाहर निकाला. इस हादसे के कारण गणगौर पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं.

 कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई घटना

यह घटना कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई, जो सफाई के दौरान उत्पन्न हुई थी. विशेषज्ञों के अनुसार, कुएं में मिथेन जैसी गैसें जमा हो सकती हैं, जो अत्यधिक खतरनाक होती हैं और सांस लेने में कठिनाई पैदा कर सकती हैं.

स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. साथ ही, ग्रामीणों को कुएं की सफाई या अन्य कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी गई है.

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा ?

सीएम मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर कहा, ''खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए. कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.''

मोहन यादव ने कहा, ''घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं. सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.''

Similar News