जबलपुर की सड़कों पर दौड़ा ‘ड्रैगन रिक्शा’, देखने वालों की लगी भीड़ , VIDEO हुआ वायरल

जबलपुर की सड़कों पर इन दिनों एक अनोखा नज़ारा देखने को मिल रहा है. आमतौर पर ई-रिक्शा को नॉर्मल माना जाता है, लेकिन यहां एक शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी से इसे खास बना दिया. उसने अपने रिक्शे को ड्रैगन के रूप में सजाकर सड़कों पर उतारा, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.;

( Image Source:  Instagram- @inspiringlion )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 Sept 2025 1:07 PM IST

आज की भागदौड़ भरी दुनिया में हर कोई चाहता है कि वह भीड़ से अलग दिखे. चाहे गाड़ी पर चमकीले स्टीकर लगाना हो या तेज़ म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल करना, लोग अपनी गाड़ी को खास बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जबलपुर के एक शख्स ने कुछ अलग ही कारनामा कर दिखाया है.

साधारण ई-रिक्शा को ड्रैगन में बदल दिया है. जो अब जबलपुर की सड़कों पर दौड़ रहा है. इस अनोखे रिक्शे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इसे न सिर्फ सराह रहे हैं बल्कि इसे "जबलपुर का ड्रैगन रिक्शा" कहकर शेयर भी कर रहे हैं. 

रिक्शे को बना दिया ड्रैगन

इस रिक्शा की पहली झलक ही लोगों को हैरान कर देती है. सामने की ओर उभरा हुआ 3D ड्रैगन का चेहरा, तेज़ आंखें और नुकीले दांत देखकर लगता है जैसे किसी फिल्म का सीन सड़क पर उतर आया हो. पूरी बॉडी पर बने रंग-बिरंगे ड्रैगन स्केल्स और चारों तरफ चमकते LED लाइट्स इसे दिन में भी खास और रात में और भी अद्भुत बना देते हैं. ड्रैगन एक पहिए की मदद से रोड़ पर चलता हुआ नजर आ रहा है. 

सड़कों पर जादुई नज़ारा

जबलपुर की व्यस्त सड़कों पर जब यह ड्रैगन रिक्शा निकलता है तो लोग अपनी रफ्तार थाम लेते हैं. कोई मोबाइल निकालकर फोटो खींचता है, तो कोई वीडियो रिकॉर्ड करता है. बच्चों की आंखों में चमक आ जाती है और बड़े भी मुस्कुराए बिना नहीं रहते. यह दृश्य शहर के बीचोबीच अचानक आए किसी मेले जैसा माहौल बना देता है.

सोशल मीडिया पर धूम

इस वीडियो को 25 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. महज़ कुछ ही दिनों में इसे 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल गए. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. किसी ने इसे 'जुरासिक पार्क का डिलीटेड सीन' बताया, तो किसी ने लिखा 'यह तो असली राइड की तरह उछल रहा है, मज़ा आ जाएगा इसमें बैठने का.' एक यूजर ने चुटकी लेते हुए नाम सुझाया 'इसका नाम रैप्टर रिक्शा होना चाहिए.' वहीं किसी ने गर्व से लिखा 'अपना जबलपुर.'


Similar News