दोस्ती करोगी-होटल का इंतज़ाम करूंगा...एमपी के डांसिंग कॉप पर महिला का आरोप, VIDEO वायरल

एमपी के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन पर अब एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्होंने दोस्ती का ऑफर दिया. साथ ही, इंदौर भी बुलाया.;

( Image Source:  X-@azizkavish )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Sept 2025 12:46 PM IST

इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह को कौन नहीं जानता. ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान उनके अनोखे डांस स्टेप्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया था. लेकिन इस बार रंजीत सिंह चर्चा में अपने डांस की वजह से नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया विवाद के कारण हैं.

राधिका सिंह नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जहां उन्होंने वीडियो में कहा है कि रंजीत ने उनसे दोस्ती की बात कही. साथ ही, इंदौर भी बुलाया.

दोस्ती और इंदौर बुलाने का ऑफर

राधिका सिंह नाम की एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. राधिका ने कहा कि 'रंजीत ने उसे दोस्ती का ऑफर दिया. इंदौर आने के लिए कहा और यहां तक कि फ्लाइट की टिकट और रूकने तक का इंतजाम करने की बात कही. लड़की के मुताबिक, यह सब सुनकर उसे अच्छा नहीं लगा. उसने साफ शब्दों में कहा 'मुझे इस तरह की दोस्ती नहीं चाहिए, वह अपनी हद में रहें.' यह बयान सामने आते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का मुद्दा बन गया.

रंजीत सिंह की सफाई

आरोपों का सामना कर रहे रंजीत सिंह ने अपनी सफाई पेश की. उनका कहना है कि एक-डेढ़ साल पहले किसी लड़की ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था. खुद को उनका बड़ा फैन बताते हुए उसने कहा था कि वह उन्हें ड्यूटी करते हुए लाइव देखना चाहती है. इस पर उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया था कि 'अगर वह सच में आना चाहती हैं तो वे फ्लाइट और होटल की व्यवस्था कर देंगे.'रंजीत का दावा है कि उनकी इस बातचीत को अब गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

मेहनत से कमाई इज्जत पर सवाल

रंजीत सिंह का कहना है कि लगातार वीडियो और कॉल्स आने के चलते वह काफी परेशान हैं. उन्होंने साफ किया कि राधिका नाम की लड़की से न तो उनकी कोई जान-पहचान नहीं है और न ही कभी मुलाकात हुई है. उनका कहना है कि 'मैंने सालों की मेहनत के बाद इंदौर और देश का नाम रोशन किया है. ऐसी अफवाहें मेरी छवि खराब करने की कोशिश हैं.'

अब जांच की मांग

रंजीत सिंह ने इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे साइबर क्राइम सेल और अपने वरिष्ठ अधिकारी राजेश दंडोतिया से जांच की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस मामले में मानहानि का दावा करने पर भी विचार कर रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

Similar News