शहर साफ करने से कुछ नहीं होगा... बस में नेशनल लेवल शूटर के साथ छेड़छाड़ पर भड़के यूजर्स, सोशल में मचा हल्ला, तो हुए गिरफ्तार

इंदौर में एक राष्ट्रीय स्तर की महिला शूटर के साथ बस में हुई छेड़छाड़ ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. यूजर्स ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर तीखी नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि सिर्फ शहर साफ करने से महिलाओं की सुरक्षा नहीं सुनिश्चित हो सकती. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Nov 2025 10:18 AM IST

देश के लिए मेडल जीतने का सपना लेकर मैदान पर निशाना साधने वाली एक नेशनल लेवल की महिला शूटर को उस रात लोगों की हैवानियत का निशाना बनना पड़ा, जब वह अपने घर लौट रही थी. घटना 16 नवंबर की रात की है, जब वह भोपाल से एक प्राइवेट बस से इंदौर लौट रही थी. बस में सवार दो ड्राइवर और एक हेल्पर ने शराब के नशे में सारी हदें पार कर दीं.

यात्रियों के बीच बैठी यह खिलाड़ी बार-बार उन्हें अपनी सीमा में रहने के लिए चेताती रही, लेकिन तीनों ने उसकी बात को मजाक समझ लिया. वे बार-बार उसकी सीट के पास आते, फब्तियां कसते और उसे छूने की कोशिश करते रहे.

बस में महिला शूटर के साथ छेड़छाड़

पुलिस के अनुसार, बस का स्टाफ नशे में था. ऐसे में उन्होंने बार-बार महिला के पास जाकर छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं, महिला के विरोध करते पर भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आए. 

पेट्रोलिंग के दौरान महिला ने बताई सच्चाई

करीब डेढ़ बजे, जब बस को पुलिस ने रूटीन चेकिंग के लिए रोका, तो महिला को मौका मिला. उसने वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों को पूरी बात बताई. जैसे ही आरोप लगे, बस चालक और उसका साथी घबरा गए. दोनों ने मौके से भागने की कोशिश की और यात्रियों को बीच रास्ते में छोड़ दिया. रात के अंधेरे में फंसे यात्रियों की मदद खुद पुलिस ने की. उन्होंने एक नया चालक और परिचालक भेजकर सभी यात्रियों को उनके ठिकानों तक पहुंचाया.

पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और नशे में सार्वजनिक अनुशासन भंग करने के आरोपों के तहत केस दर्ज हुआ है. 

सोशल पर भड़के यूजर्स

यह घटना इसलिए और चिंता बढ़ाने वाली है. जहां सोशल पर लोगों का गुस्सा फूटा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'शहर साफ करने से कुछ नहीं होगा, लोगों की सोच भी सही करनी होगी.' वहीं, दूसरे ने कमेंट में कहा ' कब तक महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव करेगा.'

Similar News