Begin typing your search...

कैफे के अंदर अचानक घुसे युवक, फिर जमकर की तोड़फोड़, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, निकलवाया जुलूस| VIDEO

भोपाल के मिसरोद इलाके में स्थित एक कैफे में रात कोषणक घटना हुई, जिसने स्थानीय लोगों को चौंका दिया. नकाबपोश युवक अचानक कैफे में घुसे और तलवार, डंडा और रॉड लेकर वहां जमकर तोड़फोड़ करने लगे. कुछ ही मिनटों में काउंटर, फर्नीचर, ग्लास और मशीनरी बुरी तरह डैमेज हो गया.

कैफे के अंदर अचानक घुसे युवक, फिर जमकर की तोड़फोड़, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, निकलवाया  जुलूस| VIDEO
X
( Image Source:  x-@zoo_bear )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Nov 2025 9:55 AM IST

भोपाल की शांत रात अचानक चीखों से गूंज उठी, जब एक झुंड नकाब पहने युवकों का शहर के मिसरोद इलाके में बना मैजिक स्पॉट कैफे पर टूटा. हाथों में तलवारें, लोहे की रॉड और डंडे लिए ये लोग जैसे किसी फिल्मी सीन का हिस्सा लग रहे थे. कुछ ही पलों में उन्होंने कांच तोड़े, फर्नीचर उखाड़े, मशीनें फेंकीं और फिर उतनी ही तेजी से गायब हो गए.

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें एक अनोखी सजा दी है. इन युवकों का पुलिस ने जुलूस निकलवाया है.

कैफे में हुई तोड़-फोड़

कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरे हमले को रिकॉर्ड किया. फुटेज में दिखा कि सभी हमलावर एक साथ अंदर घुसे, कुछ ही सेकंड में सब कुछ तहस-नहस कर दिया और बिना कुछ लूटे चल दिए. उस वक्त कैफे में एक लड़का और लड़की मौजूद थे, जो हमले से कुछ ही लम्हे पहले बाहर निकलने में कामयाब रहे.

पुराना झगड़ा बना विवाद

जांच में पता चला है कि इस हमले का कोई संबंध लूटपाट या पैसे के विवाद से नहीं था. दरअसल, यह घटना दो कॉलेज ग्रुप के बीच पुराने झगड़े का नतीजा थी. कुछ दिन पहले, 16 नवंबर को कटारा हिल्स में योगी नाम के शख्स की जमकर पिटाई हुई थी. इस झड़प में अभिषेक राजपूत और उसके साथी शामिल बताए गए थे. बताया गया है कि अभिषेक कैफे के एक पार्टनर का दोस्त है. पुलिस का मानना है कि इसी पुरानी रंजिश और बदले की भावना ने हिंसक हमले को जन्म दिया.

पुलिस ने दी अनोखी सजा

घटना के अगले ही दिन पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस बार पुलिस का तरीका अलग था. उन्हें थाने से सीधा बाजार ले जाया गया. यह जुलूस उसी कैफे से शुरू हुआ जहां तोड़फोड़ हुई थी. दुकानदार और राहगीर देखते रह गए जब हथकड़ियों में जकड़े आरोपी बाजार से गुजरे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद शहर में साफ मैसेज देना था , हिंसा और डर फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

कई थानों की संयुक्त जांच

मिसरोद, बघसेवानिया और कटारा हिल्स थानों की टीमों ने मिलकर इलाके के कई कैमरों की फुटेज खंगाली और हमलावरों के संभावित रास्तों की जांच की. जांच एजेंसियां अब कैफे के तीनों साझेदारों से भी पूछताछ कर रही हैं, क्योंकि एक साझेदार का नाम पुराने विवाद से जुड़ा बताया गया है. पुलिस हर पहलू की परतें खोल रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

MP news
अगला लेख