Begin typing your search...

बिहार चुनाव की बहस बनी काल! मध्य प्रदेश में मामाओं ने मिलकर की भांजे की हत्या, शराब के नशे में कीचड़ में दबाया मुंह

पुलिस ने बताया कि रात में तीनों ने साथ बैठकर शराब पी. नशे में बातें शुरू हुईं तो बिहार चुनाव की चर्चा छिड़ गई. शंकर मांझी तेजस्वी यादव की पार्टी राजद (RJD) का समर्थक था, जबकि उसके दोनों मामा नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) और एनडीए गठबंधन के समर्थक थे.

बिहार चुनाव की बहस बनी काल! मध्य प्रदेश में मामाओं ने मिलकर की भांजे की हत्या, शराब के नशे में कीचड़ में दबाया मुंह
X
( Image Source:  Create By Sora AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Nov 2025 11:46 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा जोरों पर है. हर जगह लोग यह बात कर रहे हैं कि बिहार में अब नई सरकार कैसे बनेगी और कौन सत्ता में आएगा. लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के गुना जिले में बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर एक परिवार में इतना भयानक झगड़ा हो गया कि उसमें एक युवक की जान चली गई. यह दिल दहला देने वाली घटना गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस के अनुसार, बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर बातचीत शुरू हुई, फिर बहस हुई, गाली-गलौज हुआ और अंत में दो सगे मामाओं ने अपने ही भांजे को कीचड़ में दबाकर मार डाला.

मृतक युवक का नाम शंकर मांझी था, उम्र महज 22 साल. वह बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला था. वह अपने दो रिश्तेदारों राजेश मांझी (25 साल) और तूफानी मांझी (27 साल) के साथ मजदूरी करने गुना आया था. रिश्ते में राजेश और तूफानी शंकर के मौसेरे मामा थे. ये तीनों सिर्फ दो-तीन दिन पहले ही गुना पहुंचे थे और पुलिस लाइन के पास एक निर्माणाधीन भवन के आसपास रह रहे थे.

शराब के नशे में छिड़ राजनीति

पुलिस ने बताया कि रात में तीनों ने साथ बैठकर शराब पी. नशे में बातें शुरू हुईं तो बिहार चुनाव की चर्चा छिड़ गई. शंकर मांझी तेजस्वी यादव की पार्टी राजद (RJD) का समर्थक था, जबकि उसके दोनों मामा नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) और एनडीए गठबंधन के समर्थक थे. शुरू में तो हल्की-फुल्की बातचीत थी, लेकिन धीरे-धीरे एक-दूसरे पर आरोप लगने लगे. बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज पर आ गई. नशे में किसी का गुस्सा काबू में नहीं रहा.

गुस्से में भांजे की हत्या

थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि गुस्से में दोनों मामाओं ने मिलकर शंकर पर हमला कर दिया. उन्होंने उसे जबरदस्ती पास के गड्ढे में ले जाकर कीचड़ और पानी में उसका मुंह दबा दिया. दोनों ने तब तक मुंह दबाए रखा जब तक शंकर की सांसें नहीं रुक गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शंकर को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी मामा गिरफ्तार, कबूल किया जुर्म

पुलिस ने दोनों आरोपियों राजेश मांझी और तूफानी मांझी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने कबूल लिया कि शराब के नशे में बहस इतनी बढ़ गई थी कि वे खुद पर काबू नहीं रख पाए और गुस्से में यह कांड कर बैठे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है. आगे की जांच जारी है. एक छोटी-सी राजनीतिक बहस ने एक जवान बेटे को उसके माता-पिता से हमेशा के लिए छीन लिया. सिर्फ शराब और गुस्से ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया.

बिहार
अगला लेख