समय से पहले 100% काम का इनाम, SIR के लिए काम कर रहे बीएलओ को मिली फ्री सरसी आइलैंड ट्रिप
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) के दौरान एक ऐसी प्रेरक कहानी सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. गोरहाई पोलिंग बूथ के बीएलओ प्रदीप सिंह ने वह काम किया, जो बाकी लोगों के लिए एक अच्छा उदाहरण बन गया. जहां कई कर्मचारी अपना काम समय पर पूरा करने में मुश्किल महसूस करते हैं, वहीं प्रदीप ने सिर्फ 14 दिनों में पूरा 100% काम खत्म कर नया रिकॉर्ड बना दिया.
मध्य प्रदेश के मैहर इलाके से एक खबर सामने आई है, जहां SIR अभियान के दौरान बीएलओ प्रदीप सिंह ने बाकी सभी से सबसे तेज काम करके सबको चौंका दिया. उन्हें वोटर लिस्ट की जांच और फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने सिर्फ 14 दिनों में ही पूरा कर लिया.
तय समय सीमा से बहुत पहले 100% काम खत्म करके प्रदीप ने दिखा दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी काम आसान हो सकता है. उनकी इस शानदार अचिवमेंट से खुश होकर प्रशासन ने प्रदीप सिंह को फ्री सरसी आइलैंड ट्रिप देकर रिवॉर्ड किया. यह इनाम न केवल उनके काम की सराहना है, बल्कि बाकी बीएलओ के लिए भी एक अच्छा उदाहरण है.
14 दिन पहले किया काम पूरा
प्रदीप सिंह को गोरहाई पोलिंग बूथ नंबर 200 के बीएलओ प्रदीप सिंह को कुल 477 लोगों की मतदाता जानकारी जांचने और फॉर्म जमा करने का काम दिया गया था. यह पूरा अभियान 4 दिसंबर तक चलना था, लेकिन प्रदीप ने सभी काम इससे पहले ही खत्म कर दिया. उनकी मेहनत और जिम्मेदारी की वजह से वे जिले के पहले बीएलओ बने, जिन्होंने पूरा काम तय समय से पहले पूरा किया.
मिला सरसी आइलैंड का फ्री ट्रिप
उनकी इस शानदार उपलब्धि से खुश होकर रामनगर के एसडीएम एसपी मिश्रा ने प्रदीप सिंह को विशेष सम्मान दिया. उन्हें फूलों का हार पहनाकर वेलकम किया गया और जिला प्रशासन की ओर से सरसी आइलैंड की फ्री ट्रिप का तोहफा भी दिया गया. यह पहली बार था जब किसी बीएलओ को इतना अलग और खास सम्मान मिला. उनकी मेहनत को मिला यह इनाम पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गया.
ये भी पढ़ें :3000 से 10,000 तक की वसूली, भ्रष्ट अफसरों की दरें सुनकर मेयर हैरान, फरियादी ने खोली पोल
ईमानदारी और समर्पण की मिसाल
प्रदीप सिंह की बेहतरीन कामयाबी उनकी ईमानदारी और खुद शामिल होकर काम करने की वजह से संभव हुई. उन्होंने सिर्फ कागजों पर भरोसा नहीं किया, बल्कि खुद हर घर जाकर लोगों से मिले. उन्होंने मतदाताओं को फॉर्म दिए, उन्हें सही तरीके से भरना बताया और फिर सभी रिकॉर्ड समय पर इकट्ठा कर लिया. उनकी इस मेहनत से मतदाता सूची न सिर्फ जल्दी पूरी हुई, बल्कि पहले से ज्यादा साफ और सही भी बन गई.
जिले के अन्य बीएलओ के लिए इंस्पिरेशन
एसडीएम एसपी मिश्रा का कहना है कि प्रदीप सिंह ने जो काम किया है, वह लोकतंत्र को मजबूत करने की एक बेहतरीन मिसाल है. अब जिले के बाकी बीएलओ भी उन्हें एक प्रेरणा की तरह देख रहे हैं. उनका ऐसा समर्पण प्रशासनिक कामकाज में नई उम्मीद और सकारात्मक बदलाव की उदाहरण बन गया है.





