भारत बीजेपी नेताओं का देश है... रुबीना इकबाल खान के बयान से मचा बवाल, आखिर कौन है इंदौर की कांग्रेस पार्षद?

Indore News: हाल ही में कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने कहा भारत बीजेपी नेताओं का देश है. इस पर बीजेपी पार्षदों ने आपत्ति जताई तो उन्होंने जवाब में कहा, मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी छाती पर मूंग दलेंगे. वहीं भाजपा ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.;

( Image Source:  rubina.iqbal_khan )

Who Is Rubina Iqbal Khan: हाल ही में इंदौर नगर निगम के परिषद सम्मेलन हुआ, जिसमें स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर दिया गया. इसका उद्देश्य Made In India को बढ़ावा देना है. इस दौरान कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे राजनीति गरमा गई है. दोनों पार्टियों में विवाद छिड़ गया है.

सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने की अपील के संदर्भ चर्चा हो रही है, तभी रुबीना खान ने कहा, भारत बीजेपी नेताओं का देश है. इस पर बीजेपी पार्षदों ने आपत्ति जताई, तो उन्होंने जवाब में कहा, मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे. उनके बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है.

कौन हैं रुबीना इकबाल खान?

रुबीना इकबाल खान इंदौर नगर निगम की कांग्रेस पार्षद हैं. वे वार्ड संख्या 39 नाहर शाह से निगम पार्षद हैं. रुबीना खान स्थानीय मामलों में सक्रिय रही हैं. उनका एक इंस्टाग्राम पेज भी है, जिस पर वह राय देती रहती हैं. वह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं.

रुबीना इकबाल का बयान

सम्मेलन के दौरान स्वदेशी का समर्थन करते हुए रुबीना इकबाल ने कहा, भारत बीजेपी नेताओं का देश है. इस पर बीजेपी पार्षदों ने आपत्ति जताई तो उन्होंने जवाब में कहा, मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी छाती पर मूंग दलेंगे.

महापौर ने की बयान की आलोचना

रुबीना के विवादित बयान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निंदा की. उन्होंने कहा कि जो विषय परिषद में हो रहा था. उससे भटककर रुबीना ने एक सांप्रदायिक बयान दे दिया, जो बिल्कुल उचित नहीं है. भार्गव ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस को पार्षद अनवर कादरी के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए थी, लेकिन पार्टी ने वॉक आउट कर ली और असली मुद्दे से ध्यान भटकाया. वहीं भाजपा ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

पहले भी दे चुकी हैं ऐसे बयान

इससे पहले रुबीना इकबाल ने बाबा बागेश्वर को लेकर बयान दिया था. उनका आरोप था कि बाबा ने दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन बुर्के वाली मत बनो जैसा बयान देकर मुस्लिम महिलाओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है कि किसी महिला की पहचान उसके पहनावे से लगाई जाए और किसी की धार्मिक आस्था को कटघरे में खड़ा किया जाए.

रुबीना ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने गलत काम किया है, तो उसका विरोध होना चाहिए, लेकिन पूरे समुदाय या महिलाओं को निशाना बनाना अलग बात है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए कि वे विवादित बयान के समय चुप क्यों रहते हैं.

Similar News