पेट्रोल डालकर दुकान में लगा दी आग... अपराधियों ने महिला से भी की मारपीट, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा दुकानदार | Video

सतना जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की दुकान को आग के हवाले कर दिया. अपराधियों ने किराना शॉप पर पहले पेट्रोल छिड़का फिर माचिस जलाकर दुकान को आग के हवाले कर दिया. धूं-धूं कर दुकान को जलता देख दुकानदार भागकर आग बुझाने पहुंचा, जिससे वह भी आग में बुरी तरह झुलस गया.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 Nov 2025 10:35 AM IST

सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम दिदौंध में एक भयावह घटना हुई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी और दहशत फैला दी है. आदतन अपराधी बच्चा त्रिवेदी और कृष्णा त्रिवेदी ने मिलकर पेट्रोल डालकर एक किराना दुकान में आग लगा दी. इस आगजनी की घटना शनिवार देर शाम हुई, जिसमें दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई और दुकान के मालिक रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए.

दुकान में आग लगाने से पहले दोनों आरोपियों ने रामप्रकाश और उनकी पत्नी द्रोपदी के साथ मारपीट की. जब उन्होंने दुकान में पेट्रोल छिड़का और माचिस से आग लगा दी, तो आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान धूं-धूं कर जल गई. रामप्रकाश ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे ही बुरी तरह झुलस गए.

कड़ी करवाई की मांग 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल दुकानदार को कोठी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए सतना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस घटी घटना से दिदौंध गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. गांव वाले पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. कोठी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक दोनों फरार बताए जाते हैं.

प्रियंका किराना स्टोर को पहुंचाया नुकसान 

यह वारदात यह दिखाती है कि सतना जिले में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है. रामप्रकाश कुशवाहा के दो बच्चे हैं, जो घर से बाहर रहते हैं, और परिवार इस मुश्किल घड़ी में उनकी जल्द सेहतमंदी के लिए प्रार्थना कर रहा है. इस आगजनी ने न सिर्फ प्रियंका किराना स्टोर को पूरी तरह नुकसान पहुंचाया है, बल्कि गांव के लोगों के दिलों में भी डर और गुस्सा पैदा कर दिया है. अनेक ग्रामीणों ने इस घटना को सुनकर पुलिस से उम्मीद जताई है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. 

Similar News