कानून हाथ में लिया तो बख्शे नहीं... रामनवमी का माहौल खराब करने वालों को बड़वानी SDM की चेतावनी

Barwani SDM District Ashish Kumar: बड़वानी जिले के एसडीएम आशीष कुमार राम नवमी पर किसी भी तरह के हिंसा भड़काने और माहौल को खराब करने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों को चेतावनी दी है. कुमार ने आगे कहा कि इस प्रकार की कोई घटना पता चलती है या कोई ऐसा प्रयास कर रहा है तो पहले ही संभल जाए वरना अंजाम बहुत बुरा होगा.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 April 2025 12:32 PM IST

MP News: देश भर में रविवार 6 अप्रैल को धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए कड़े इंतजाम किए हैं. साथ ही किसी भी तरह के हिंसा या बवाल मचाने पर चेतावनी जारी की गई है.

बड़वानी जिले के एसडीएम आशीष कुमार ने शुक्रवार को शांति समिति की बैठक में उपद्रवियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. कानून हाथ में लेने वाले पर एक्शन होगा. शनिवार को उनका यह बयान सामने आया है.

SDM ने दी चेतावनी

एसडीएम आशीष कुमार ने कहा, अगर किसी ने भी कानून हाथ में लिया तो वो सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वक्फ बिल पास होने और रामनवमी को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है, जिससे किसी भी तरह की कोई हिंसा न भड़के और माहौल खराब न हो. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

कुमार ने आगे कहा कि एसडीएम होने के नाते यहां लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना मेरा कर्तव्य है. यह मेरी नौकरी का हिस्सा है और लॉ एंड ऑर्डर पर मेरा बहुत ज्यादा फोकस रहता है. इस प्रकार की कोई घटना पता चलती है या कोई ऐसा प्रयास कर रहा है तो पहले ही संभल जाए वरना अंजाम बहुत बुरा होगा. इससे पहले यूपी के संभल में भी पुलिस ने ऐसा ही अलर्ट जारी किया था.

NSA लगाएंगे- कुमार

मीटिंग के दौरान आशीष कुमार ने कहा, मैं किसी पार्टिकुलर कम्युनिटी को नहीं बोल रहा रहूं, बल्कि यह सबके लिए है. जो भी ऐसी आपराधिक हरकत करेगा या करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, राज्य सुरक्षा कानून, एनएसए जो लगाना होगा लगाएंगे तो दोबारा सूरज चांद नहीं देख पाएंगे, यह क्लियर है. इसलिए जिले में शांति बनाए रखने की अपील की गई और साथ में अलर्ट भी किया गया.

Similar News