'मुझे बुलाते तो मैं...', नाराज BJP विधायकों को सिंधिया की सफाई, क्या है पूरा मामला?

विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी हार गई. एमपी बीजेपी अब हार के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदार ठहरा रही है. अब इस पूरे मामले पर सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है. इस पर मंत्री ने कहा, 'इस पर हमें चिंतन करना होगा और मुझे बुलाते तो मैं जरूर जाता.';

( Image Source:  Credit- ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Dec 2024 4:14 PM IST

J Scindia: हाल में मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी हार गई. इसके बाद पार्टी के अंदर ही मनमुटाव देखने को मिला. एमपी बीजेपी अब हार के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदार ठहरा रही है. अब इस पूरे मामले पर सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंधिया ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. उनसे पूछा गया कि महाराज के नहीं जाने से विजयपुर में बीजेपी की हार हुई है. इस पर मंत्री ने कहा, 'इस पर हमें चिंतन करना होगा और मुझे बुलाते तो मैं जरूर जाता.' बता दें कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ​​से 7,000 से ज़्यादा वोटों से हार गए.

सिंधिया के बयान से उठे सवाल

बीजेपी संगठन ने सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाया था लेकिन सिंधिया पूरे उपचुनाव में न तो चुनाव प्रचार करने पहुंचे और न ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए कोई जीत की अपील की. ऐसे में चुनाव में हार की समीक्षा की जा रही है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बुलाते तो मैं जरूर जाता है. उनके इस बयान से कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या सिंधिया को सच में उपचुनाव के लिए प्रचार करने को नहीं बुलाया गया था? इस पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री और विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सिंधिया का नाम था. उन्होंने बताया कि सीएम मोहन यादव, विष्णुदत्त शर्मा, महामंत्री हितानंद ने चुनाव प्रचार के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया था.

हार पर क्या बोले रामनिवास रावत?

मध्य प्रदेश के मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ​​से 7,000 से ज़्यादा वोटों से हार गए. उन्होंने 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यह सीट जीती थी, लेकिन उनके भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट वह हार गए. जोकि बड़ी शर्मिंदगी की बात थी. अपनी हार पर रावत ने कहा कि "कुछ लोग उनके मंत्री बनने को पचा नहीं पाए." उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, "कुछ लोगों को लगा कि उनकी कुर्सी खतरे में है, लोगों को गुमराह किया गया.

भाजपा की मुख्य टीम को भड़काया गया और कहा गया कि अगर मैं जीत गया तो उनकी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. कुछ लोग मेरे बढ़ते कद को स्वीकार नहीं कर पाए." सिंधिया से रामनिवास रावत की हार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "हमें आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता होगी. अगर मुझे कहा जाता, तो मैं निश्चित रूप से (प्रचार करने) जाता.

सिंधिया पर एमपी बीजेपी का बयान

हाल ही में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद एमपी बीजेपी ने बड़ा बयान दिया था. भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि सिंधिया को प्रचार करने के लिए कहा गया था और उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में भी था. वह भी स्टार प्रचारकों में शामिल थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाएंगे." बता दें कि बीजेपी और सिंधिया के बीच टकराव की खबर सामने आ रही है. सिंधिया की पुराने दोस्त राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर भी काफी वायरल हुई. जिसने ऐसी चर्चाओं को और हवा दे दी.

Similar News