MP के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक से मिले चार शव, न्यू ईयर पार्टी के बाद सदमे में परिवार

सिंगरौली जिले में टैंक से चार लोगों को शव बरामद हुआ है. बड़ोखरा गांव में हरि प्रसाद प्रजापति नाम के एक व्यक्ति के घर के पीछे यह शव मिला है. घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने सेप्टिक टैंक में चार शव देखे और पुलिस को सूचना दी. शनिवार दोपहर के बाद सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने पर पास में ही रहने वाले सुरेश के रिश्तेदार बिहारी प्रजापति उस ओर गए तो वहां चार शव मिले. पुलिस ने जेसीबी से टैंक के पैरेलल गड्ढा खुदवाकर मृतकों के शव निकलवाए.;

( Image Source:  canva )

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश एक अपराध की डरा देने वाली खबर सामने आई है. प्रदेश के सिंगरौली जिले में टैंक से चार लोगों को शव बरामद हुआ है. शनिवार (4 जनवरी) को यह मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, बीती शाम बड़ोखरा गांव में हरि प्रसाद प्रजापति नाम के एक व्यक्ति के घर के पीछे यह शव मिला है. घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने सेप्टिक टैंक में चार शव देखे और पुलिस को सूचना दी. पिछले एक साल से मकान में कंट्रक्शन का काम चल रहा है.

टैंक में मिले शव

पुलिस ने इस बारे में बताया कि हरि प्रसाद प्रजापति का पुत्र सुरेश (30) के साथ कुछ लड़कों ने यहां पर न्यू ईयर पार्टी की थी. अगली सुबह भी सुरेश के घर पर देखा गया था. शनिवार दोपहर के बाद सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने पर पास में ही रहने वाले सुरेश के रिश्तेदार बिहारी प्रजापति उस ओर गए तो वहां चार शव मिले. पुलिस ने जेसीबी से टैंक के पैरेलल गड्ढा खुदवाकर मृतकों के शव निकलवाए. इनमें मकाम मालिक हरि प्रसाद का बेटा सुरेश और एक करण भी शामिल है. तीसरा शव करन शाह के भांजे का है. बाकी एक की पहचान की जा रही है. घटना स्थल से उसकी कार भी बरामद हुई है.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले पर एसपी सिंगरौली मनीष खत्री ने कहा कि सेप्टिक टैंक के अंदर चार शव मिले. शवों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया. उन्होंने पड़ोसी और घर के मालिक के रिश्तेदारों से पूछताछ की. अब पुलिस आरोपी की तलाश के लिए जांच कर रही है. हरि प्रसाद के रिलेटिव और उसके पड़ोसियों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही असली अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

मकान मालिक की पहले हो गई थी मौत

हरि प्रसाद एनसीएल कर्मचारी थे और तीन महीने पहले उनकी मौत हो गई थी. 1 जनवरी को सुरेश अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. पार्टी में जमकर धमाल हुआ लेकिन बाद में सन्नाटा छा गया. सभी अपने काम में जुट गए. शनिवार को एक उनमें से एक युवक घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने अपने रिश्तेदार को तलाश के लिए भेजा. महिला ने घर में जाकर देखा तो घर बाहर से बंद था, लेकिन पीछे का दरवाजा खुला था. सेप्टिक टैंक से बदबू आ रही थी जब उसे खोला तो लाश देखकर होश उड़ गए. फिर पुलिस को सूचना दी गई.

Similar News