कुरान पढ़ो, पूजा बंद करो, गोमांस खाने और... शादी के बाद आरती कुमारी ने पति पर लगाए ये आरोप; FB से हुआ था प्यार
इंदौर की रहने वाली आरती कुमारी ने बिहार के बेगूसराय में अपने पति मोहम्मद शहबाज पर जबरन बीफ खिलाने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. आरती ने बताया कि शादी फेसबुक पर दोस्ती के बाद हुई थी, लेकिन शादी के बाद शहबाज ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें हटाईं और मारपीट शुरू कर दी. आरती ने पुलिस से उसे इंदौर भेजने की गुहार लगाई है.;
इंदौर की एक महिला ने बिहार के बेगूसराय निवासी अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि शादी के बाद उससे जबरन गोमांस खाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला गया. दोनों की मुलाकात फेसबुक के ज़रिए हुई थी और पांच साल पहले विवाह किया गया था. अब महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसके मायके इंदौर वापस भेजा जाए.
पीड़िता आरती कुमारी का कहना है कि शादी के बाद पति मोहम्मद शहबाज़ ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि फोन से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें भी डिलीट कर दीं. मामले में महिला ने FIR नहीं करवाई, लेकिन पुलिस से लिखित शिकायत देकर इंदौर लौटने की इच्छा जताई.
'शादी के बाद बदला व्यवहार, धर्म बदलने का दबाव'
आरती कुमारी ने पुलिस को बताया कि मोहम्मद शहबाज़ से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी.'वर्षों की दोस्ती के बाद मैं बेगूसराय आई और उससे शादी कर ली,” लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही शहबाज़ का व्यवहार बदल गया. आरती ने आरोप लगाया, “उसने मुझसे कहा कि मेरी बीमारी और परेशानियां मेरे पूर्व धर्म की वजह से हैं. उसने कहा कि अगर मैं beef खाऊं और धर्म बदल लूं तो सब ठीक हो जाएगा. जब मैंने मना किया तो उसने मुझे मारा और मेरे फोन से मेरे भगवान की तस्वीरें डिलीट कर दीं.'
पति ने बताया आरोपों को झूठा, महिला के चरित्र पर उठाए सवाल
उधर, मोहम्मद शहबाज़ ने आरती के सभी आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया. 'वो पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. उसने ऑपरेशन करवाया है, जिससे अब वो मां नहीं बन सकती. उन्होंने आगे आरोप लगाया, “वो अन्य पुरुषों से भी संबंध रखती है और पिछले पांच सालों में तीन बार घर छोड़ चुकी है. मैं एक अनपढ़ महिला को ना गोमांस खाने के लिए मजबूर कर सकता हूं और ना ही उसे कुरान पढ़ने को कह सकता हूं.' शहबाज़ ने जिला प्रशासन से अपील की है कि उसे इस रिश्ते से मुक्त किया जाए और कहा कि आरती के सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.
पुलिस ने किया मेडिकल, महिला को भेजा शेल्टर होम
सदर डीएसपी सुभाष कुमार ने ऑफ-कैमरा बयान में पुष्टि की, 'आरती हमारे पास आई थी लेकिन उसने पति के खिलाफ कोई विधिक शिकायत दर्ज नहीं कराई. उसने महिला थाना में एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें उसने इंदौर वापस भेजे जाने की मांग की है. उसे फिलहाल महिला शेल्टर होम भेजा गया है और उसे घर भेजने की प्रक्रिया चल रही है. आरती ने बताया कि शादी के बाद उसके परिवारवालों ने भी उससे रिश्ता तोड़ लिया. “मेरे माता-पिता अब मुझे मरा हुआ मानते हैं. अब मैं केवल इंदौर लौटना चाहती हूं.