पहले घोंटा गला फिर 6 महीने तक फ्रिज में रखा शव, MP में लिव-इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंत
मध्य प्रदेश के देवास इलाके में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को मारकर 6 महीने तक उसके शव को फ्रीज में रखा. पड़ोसियों ने घर में फ्रिज से बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके बाद एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. पुलिस को शक है कि पिछले साल उसकी हत्या की गई होगी थी. पुलिस ने कुछ ही घंटों में किराएदार आरोपी को पकड़ लिया.;
Bhopal News: प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है. प्यार में पड़े लोग अपने पार्टनर के साथ सात जन्म बिताने की कसम खाते हैं. अब तो लोग लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे हैं, लेकिन कई बार प्यार का अंजाम खौफनाक हो गया है. मध्य प्रदेश के में ऐसे ही मामले का खुलासा हुआ है. यहां देवास इलाके में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को मारकर 6 महीने तक उसके शव को फ्रीज में रखा.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को एक घर में किराए पर रह रहे व्यक्ति के कमरे से फ्रिज में महिला का शव भरा हुआ मिला. पड़ोसियों ने घर में फ्रिज से बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके बाद एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. शुक्रवार को किराएदार ने कमरे का वह हिस्सा खोला तो शव को देखकर सभी के होश उड़ गए.
फ्रीज से मिली लाश
रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्रीज से जिस महिला का शव मिला, उसने साड़ी पहनी हुई थी. उसके शरीर पर गहने, हाथ गले में फंदा लगाकर बंधे हुए थे. पुलिस को शक है कि पिछले साल उसकी हत्या की गई होगी थी. पुलिस ने कुछ ही घंटों में किराएदार आरोपी को पकड़ लिया. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी और मृतक महिला 5 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. "महिला की उम्र 30 के आसपास बताई जा रही है.
जून में किया था मर्डर
पुलिस ने बताया कि हमें शक है कि जून 2024 में उसकी हत्या कर दी गई होगी. बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने मकान मालिक को बुलाया, जिसने कमरा खोला तो महिला का शव रेफ्रिजरेटर में मिला, जिसकी अलमारियां हटा दी गई थीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई." एसपी ने बताया कि मकान का मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव है, जो इंदौर में रहता है. धीरेंद्र श्रीवास्तव ने जून 2023 में उज्जैन के संजय पाटीदार को मकान किराए पर दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी हर 15 दिन में एक बार घर आता था. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शव को चादर में लपेटा गया था.
आरोपी ने कबूल किया गुनाह
पूछताछ के दौरान आरोपी संजय पाटीदार ने कहा कि वह और पीड़िता प्रतिभा 5 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. उन्होंने तीन साल उज्जैन में साथ बिताए और फिर देवास आ गए. पाटीदार ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, लेकिन प्रतिभा उस पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी. जिस दिन यह घटना हुई, वह उसके साथ बैठा और रिश्ता तोड़ने की कोशिश की. हालांकि महिला इसके लिए तैयार नहीं थी.
इसके बाद पाटीदार ने अपने दोस्त विनोद दवे की मदद से उसका गला घोंट दिया और शव को फ्रिज में रख दिया. इसके बाद उसने कूलिंग को बढ़ाकर कमरे को बंद करके भाग गया. पाटीदार ने मकान मालिक से कहा था कि वह वापस आएगा और प्रतिभा घर चली गई है क्योंकि उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा है.