Begin typing your search...

पैदल चल रहे शख्स से पुलिस ने पूछा हेलमेट कहां है? फिर बाइक पर बैठाकर काट दिया चालान

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया है. घटना में एक शख्‍स सड़क पर पैदल जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे रोका और उससे पूछा, 'हेलमेट कहां है?' शख्‍स के पास जवाब नहीं था, क्योंकि वह पैदल चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसका 300 रुपये का चालान काट दिया.

पैदल चल रहे शख्स से पुलिस ने पूछा हेलमेट कहां है?  फिर बाइक पर बैठाकर काट दिया चालान
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Jan 2025 5:40 PM IST

अक्सर लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर चालान कटने से डरते हैं, लेकिन सोचिए अगर आप पैदल चल रहे हों और आपसे हेलमेट के बारे में पूछ लिया जाए तो? यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा. लेकिन जब पुलिस चालान काट दे तो फिर क्या करेंगे? ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया है. घटना में एक शख्स सड़क पर पैदल जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे रोका और उससे पूछा, 'हेलमेट कहां है?' शख्‍स के पास जवाब नहीं था, क्योंकि वह पैदल चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसका 300 रुपये का चालान काट दिया. इस विचित्र घटना से परेशान युवक सीधे एसपी ऑफिस पहुंच गया और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई.

शख्स का नाम सुशील कुमार शुक्ला है, जो पेशे से मजदूर है. उन्होंने बताया कि घटना 4 जनवरी की है, जब वह अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देकर घर लौट रहे थे. सुशील पैदल चल रहे थे और किसी भी वाहन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. तभी रास्ते में 3-4 पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और थाने ले गए. पुलिसकर्मियों ने सुशील पर हेलमेट न पहनने का आरोप लगाते हुए, एक अनजान मोटरसाइकिल नंबर के साथ उनका 300 रुपये का चालान काट दिया. पुलिसकर्मियों ने यह भी कहा कि उन्हें अपना "टारगेट पूरा करना" है.

पुलिस के इस हरकत से SP भी हैरान

चालान कटने के बाद परेशान सुशील ने सीधे एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने पूरी घटना एसपी को बताई और चालान की रसीद भी दिखाई. शिकायत सुनने के बाद एसपी खुद हैरान रह गए. उन्होंने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए. अजयगढ़ थाना प्रभारी ने भी इस घटना पर हैरानी जताई और कहा कि पैदल चलने वाले व्यक्ति का चालान काटना गलत है.

इस घटना ने पन्ना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जनता का कहना है कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है, लेकिन इस तरह की हरकतें उनकी छवि को धूमिल करती हैं. पुलिस अधीकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित युवक सुशील कुमार पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार कर रहा है. हालांकि यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है.

MP news
अगला लेख